राजस्थान प्रदेश में आज गुरुवार 26 जून को मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर बीकानेर व इसके नजदीकी हिस्सों में मेघगर्जन के साथ ही बारिश होने के आसार जताए गए।
राजस्थान मौसम ताजा रिपोर्ट
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक विधि 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्र में मेघ गर्जन, बौछार व हल्की से मध्यम बारिश देखा गया वहीं कहीं कहीं पर भारी बारिश भी देखने को मिला। इसके अलावा राजस्थान प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगह पर मेघ गर्जन, बौछार और हल्की से मध्यम बारिश देखा गया। बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान प्रदेश में सामान्य बारिश बांसवाड़ा में भुजाल में 115 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया।
राजस्थान प्रदेश तापमान
1). जैसलमेर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस
2). जैसलमेर सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस
[irp posts=”5015″ ]
25 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
ORANGE Alert 3 Hours: राजस्थान मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज दोपहर के 2 बजकर 40 मिनट पर 25 जिलों को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। जिसमें प्रदेश के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, तेज हवा 30 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आगामी 3 घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश की इन पांच जिलों में सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, टोंक और सवाई माधोपुर जिले शामिल है।
YELLOW Alert 3 Hours Update: मौसम केंद्र मुताबिक इसी आगामी 3 घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश के 20 जिलों में अलग-अलग हिस्सों में में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व आंधी तूफान के आसार जताए हैं। जिसमें उदयपुर, जयपुर, जयपुर शहर, सिरोही, भीलवाड़ा, बारां, करौली, बूंदी, धौलपुर, निवाई, दोसा, श्रीगंगानगर, भरतपुर, झुंझुनू, नागौर, पाली, बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर शामिल है।
[irp posts=”5006″ ]
Share this content: