Lado Laxmi Yojana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया लाडो योजना को लेकर कब आएगी महिलाओं के खातों में किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश में महिलाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है बता दें कि हरियाणा प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से बताया गया है कि अमलीजामा पहनाने का पूरी तैयारी कर लिया गया है।

Lado Laxmi Yojana News

उनके कई अनुसार योजना के माध्यम से इसी वर्ष महिलाओं के बैंक खातों में 2100/2100 का राशि जमा किया जाएगा। इस योजना को लेकर राज्य सरकार की ओर से 5000 करोड रुपए बजट में राशि का प्रावधान किया जा चुका है।

वहीं राज्य सरकार की ओर से 217 संकल्पों जिसमें से 5 महीने के दौरान ही 28 संकल्प को पूरा किया है। वहीं 90 संकल्पों को पूरा करने के लिए कार्य  चल रहा है। उनके अनुसार प्रदेश में सरकार के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य तेजी गति के साथ हो रहा है और प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना में फायदा पहुंचाने के लिए कर काम किया जा रहा है।

  [irp posts=”5042″ ]

बता दें कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा बुधवार के दिन देर सायं के दौरान गांव जालखेडी, बण व बहलोलपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्या को सुना गया था।

3 गांव को कई सौगात

इसी दौरान सीएम के द्वारा बण गांव के सरपंच पशविंद्र कौर की ओर से 7 मांगें, जालखेडी के सरपंच की ओर से आठ मांगे, बहलोलपुर गांव के सरपंच नेहा सैनी की ओर की गई 6 मांग किया किया गया।

जिनका पूरा करने के लिए विभागों के जरिए व इसके अलावा बण, बहलोलपुर व जालखेडी गांव मैं विकास के कामों को लेकर 21 /21 लाख रुपए अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा किया गया। उनकी ओर से बताया गया कि पिहोवा से लेकर यमुनानगर तक फोर लेनिंग की परियोजना को भी जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। वही इसके अलावा बहलोलपुर गांव में विकास कार्य को लेकर 65 लाख रुपए का राशि से जल्द ही आरंभ कर दिया जाएगा।

 7500 पदों का परिणाम होगा घोषित

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जल्द ही 7500 पदों के लिए युवाओं को नौकरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी विभागों में पड़े खाली पदों विज्ञापन जारी किए जाएंगे। वहीं युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर भी योजना बनाया जा रहा है।

[irp posts=”5032″ ]

Share this content:

error: Content is protected !!