देश में मानसून तकरीबन सभी राज्यों में पहुंच चुका है। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 25 जून बुधवार के दिन बादल फटने की वजह से अचानक से बाढ़ आने के कारण व भारी बारिश से 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वही इसके अलावा तकरीबन 20 लोगों के बह जाने की संभावना जताई जा रही है।
Himachal Pradesh Cloudburst Update
बता दें कि प्रदेश में कांगड़ा जिले में मनुनी खड्ड में 2 शव मिल गए। वही करीब 15 से लेकर 20 मजदूरों के
इंदिरा प्रियदर्शिनी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट साइट के करीब में श्रमिक कॉलोनी में ठहरे हुए थे। जो कि खनियारा मनुनी खड्ड में जल स्तर में बढ़ोत्तरी की वजह से बह की आशंका जताई जा रही है। वहीं परियोजना का कार्य अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से बंद कर दिया है।
[irp]
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों की ओर से कहा गया है परियोजना से संबंधित कुछ स्थानीय श्रमिक सुरक्षित हैं। वही सोशल मीडिया पर जारी किया गया 1 पोस्ट जिसमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सुधीर शर्मा धर्मशाला से उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 20 मजदूर इस घटना से बह गए हैं।
कुल्लू में 3 लोगों के लापता की खबर
इसके अलावा कुल्लू जिले में भी बादल के फटने के बाद अचानक से आई बाढ़ के पश्चात 3 लोग लापता बताया जा रहा है। इस बाढ़ की वजह से कई घर, कई सड़कें, छोटे पुल व 1 स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त बताया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि रेहला बिहाल में घरों से सामान निकाल रहे थे। जिसकी कोशिश में 3 लोगों के बाढ़ में गए व लापता हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर
बता दें कि प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश व बहुत भारी बारिश देखने को मिला है। इस दौरान मंगलवार के दिन शाम से 145.5 mm पालमपुर, 113 mm जोगिंदरनगर, 99.8 mm नाहन, 85 mm बैजनाथ, 58.4 mm पांवटा साहिब, 55 mm गोहर, 54.1 mm धर्मशाला, 49.2 mm जट्टन बैराज, 44.4 mm कांगड़ा, 41 mm नारकंडा, 30 mm जोत, 29.2 mm रायपुर मैदान, 25.6 mm अंब व 22 mm कसौली में दर्ज किया गया है।
[irp]
मौसम विभाग के द्वारा मंडी, चंबा, सिरमौर, कांगड़ा व शिमला कुछ स्थानों पर गुरुवार शाम तक के लिए बाढ़ का खतरा को लेकर चेतावनी दिया है।
Share this content: