Haryana Monsoon News: हरियाणा राज्य में मानसून के चलते 9 जिलों में भारी बारिश, आगामी 1 जुलाई तक पूरे राज्य में गर्ज चमक व बारिश का अलर्ट

हरियाणा प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर यमुनानगर में 55.6 mm सबसे अधिक बारिश देखने को मिली है। बता दें कि प्रदेश में इस समय के दौरान हिसार, रेवाड़ी, झज्जर, अंबाला, पानीपत, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल 9 जिलों में बारिश देखने को मिला है।

Haryana Monsoon News

हरियाणा प्रदेश में मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के ताजा अपडेट के मुताबिक मानसून ट्रफ उत्तरी सीमा राजस्थान के जयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, बिजनौर, आगरा, रामपुर व करनाल से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी की ओर से मानसूनी हवाएं प्रदेश में पहुंच रही हैं। वही उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन के विकसित होने से अरब सागर की ओर से नमी वाली हवाएं चलने की संभावना के कारण हरियाणा प्रदेश में आगामी 1 जुलाई के दौरान मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील होने के आसार जताए हैं।

[irp]

इस दौरान प्रदेश के उत्तरी जिलों में कहीं कहीं 26 और 27 जून के दिन गरज चमक, हवा व हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। लेकिन राज्य के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कहीं कहीं हिस्सों में बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा मानसूनी हवाओं की गतिविधियों में वृद्धि के आसार के कारण प्रदेश में 28 जून से लेकर 1 जुलाई के बीच अधिकतर हिस्सों में गरज चमक, हवा व हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं कुछ एक हिस्से में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। जिसकी वजह से मौसम में दिन का तापमान कम होने की संभावना जताई है।

[irp posts=”5006″ ]

Share this content:

error: Content is protected !!