राजस्थान प्रदेश में 3 घंटे में 9 जिलों व आज पूरे दिन 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जाने राजस्थान ताजा मौसम अपडेट

राजस्थान राज्य में ज्यादातर जिलों में मानसून सक्रिय हो चुका है इस दौरान मानसून को गतिविधि राजस्थान प्रदेश की कोटा अजमेर उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छे बारिश देखने को मिली है। राजस्थान प्रदेश में मानसून को लेकर मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अजमेर, जोधपुर, अलवर, नागौर और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में प्रवेश किया है।

राजस्थान ताजा मौसम अपडेट

राज्य में बांसवाड़ा में बुधवार के दिन भारी बारिश देखने को मिली। बांसवाड़ा में बीते 24 घंटे के दौरान के समय पर तकरीबन 8 इंच बारिश दर्ज किया जा चुका है। यहां पर बारिश की वजह से नदी-नाले उफान उफान पर है। वही राजस्थान प्रदेश की सवाई माधोपुर, सीकर, जालौर, उदयपुर और भीलवाड़ा के साथी कई जिलों में बारिश देखने को मिला।

[irp]
राजस्थान प्रदेश में आज गुरुवार के दिन उदयपुर कोटा संभाग में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दिया गया है वहीं प्रदेश की 11 जिला में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और 19 जिलों में बारिश को लेकर यह वाला लॉटरी किया गया।

9 जिलों में 3 घंटे तक भारी बारिश

ORANGE अलर्ट: मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा आज सुबह के समय ताजा अपडेट 4 बजे भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर व इसके नजदीकी अलग-अलग स्थानों में गर्ज, चमक, हल्की से मध्यम बारिश, वहीं एक से दो दौर के साथ भारी बारिश होने की संभावना, वही आकाशीय बिजली व तेज गति से हवा 30 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है।

 

YELLOW अलर्ट: वहीं 6 जिलों जिसमें कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक, झालावाड़ व चित्तौड़गढ़ में गरज, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकता है। वही तेज गति से हवा 20 किलोमीटर से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है।

राजस्थान मौसम ताजा अपडेट
राजस्थान मौसम ताजा अपडेट (IMD Jaipur)

[irp posts=”4997″ ]

Share this content:

error: Content is protected !!