Today Rajasthan Mosam News
राज्य में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के प्रभाव से कई हिस्सों में बारिश सोमवार को भी देखा गया। राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ है कई हिस्सों में बारिश देखने को मिला। जिसकी वजह से सड़कों पर एक से लेकर 3 फीट तक का पानी जमा हो गया लोगों आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। राज्य में मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में बारिश को लेकर आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
[irp posts=”4969″ ]
जयपुर सहित कई हिस्सों में बारिश का दौर
सोमवार के दिन जयपुर में मौसम केंद्र के मुताबिक 46.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज किया गया। वहीं इसके अलावा प्रदेश के झुंझुनू में बारिश 22.0 मिलीमीटर, दौसा में बारिश 13 मिलीमीटर, कोटा में बारिश 10.5 मिली मीटर, अलवर में बारिश 4.2 मिलीमीटर, बीकानेर में बारिश 3.2 म और सीकर में बारिश 3.0 मिनी देखा गया है। वही साथ ही प्रदेश के कई अन्य स्थान जिसमें बारिश देखने को मिला।
कुछ समय बाद बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से 24 जून सुबह 7 बजे से आने वाले 3 घंटे के दौरान राज्य के चूरू व सीकर और इसके लगता हिस्सों में अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन व हल्की बारिश के साथ ही तेज हवा जिसकी गति 20 किलोमीटर से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।

राज्य में 4 दिन भारी से अति भारी बारिश
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक आज मंगलवार 24 जून को 3 संभाग कोटा, जयपुर व भरतपुर में कहीं कहीं भारी या फिर अति भारी बारिश देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही राज्य में पश्चिमी राजस्थान में स्थिति बीकानेर संभाग के कुछ जगहों पर 25 जून से 27 जून के बीच बारिश व आंधी के चलते को लेकर गतिविधियां तेज होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के बताए अनुसार आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में नए मौसमी तंत्र की वजह से 27 जून से पूर्वी राजस्थान में फिर से भारी बारिश देखने को मिल सकता है।
[irp posts=”4954″ ]
Share this content: