राजस्थान प्रदेश में जिला के लाखों लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। बता दें कि प्रदेश में रेल सम्पर्क को सुदृढ़ किए जाने को लेकर नई लाइन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विद्युतीकरण, दोहरीकरण व गेज परिवर्तन के जैसे काम करने में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
Rajasthan New Railway Line
इस दौरान राज्य में अब केंद्र सरकार की तरफ से एक बार फिर से बड़ी सौगात मिला है। बता दें कि प्रदेश में
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को लेकर बीते सोमवार के दिन केंद्र सरकार के द्वारा 96 किलोमीटर दूर की एक लंबी नई रेल लाइन मारवाड़ बागरा (जालोर)-सिरोही-स्वरूपगंज को लेकर अंतिम लोकेशन सर्वे को स्वीकृति दे दिया गया है।
राजस्थान प्रदेश में जालोर शहर एक महत्वपूर्ण शहरों में से माना जाता है क्योंकि यह समदड़ी-भीलड़ी-गांधीधाम रेल मार्ग पर पड़ता है। वहीं इसके अलावा दिल्ली-अजमेर-आबूरोड-अहमदाबाद के नजदीक में सिरोही जिला मुख्यालय में भी पड़ता है।
[irp posts=”4918″ ]
देश के रेलवे नेटवर्क से सिरोही जिला मुख्यालय को शामिल किए जाने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से बताया गया है कि लंबे समय से सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने को लेकर मांग किया जा रहा था जो कि अब पूरा होगा।
क्षेत्रीय विकास के खुलेगा नया द्वार
बता दें कि इस स्थान पर रेलवे लाइन की वजह से क्षेत्र में व्यापार, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक समावेश के साथ ही क्षेत्रीय विकास को लेकर नया द्वार ओपन होंगे।
जिसकी वजह से सिरोही जिला में तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगों को रेलवे नेटवर्क से शामिल होने के पश्चात लाभ प्राप्त होगा। जिला में विशेषकर गांवों व कस्बों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल पाएगा। जिसमें सिरोही के बिल्कुल पास में मंडार, शिवगंज, जावाल, रेवदर व कालंद्री गांव जुड़े हुए हैं।
[irp posts=”4941″ ]
Share this content: