राजस्थान प्रदेश के 16000 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक खातों में खराब फसल का 7 करोड़ 62 लाख रुपए मुआवजा राशि जारी

PM Fasal Bima Yojana: राजस्थान प्रदेश में दिन और रात लगातार 24 घंटे अपने खेत में कठिन परिश्रम के साथ खेती करने वाले किसानों को लेकर एक अच्छी और शानदार आ गई है। बता दे की यह बड़ी खुशखबरी राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले के किसानों के लिए है। यहां के किसानों को खरीफ सीजन के दौरान मौसम प्रतिकूल होने के चलते फसलों को काफी नुकसान होने की वजह से बीमा कंपनी की ओर से मुआवजा राशि को जारी किया गया है। किसानों के लिए एक रात वाली खबर यह है की मुआवजा संबंधित राशि को किसानों के खातों में डाला जा चुका है।

राजस्थान प्रदेश में किसानों को मुआवजा राशि दिया

राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले में किसानों के बैंक खाता में 7 करोड़ 62 लाख रुपए फसल बीमा योजना के माध्यम से 16 हजार 327 किसानों के बैंक खाता में मुआवजा राशि जारी किया गया है। बता दे कि किसानों एक लंबी अवधि के बाद भुगतान हो गया है जिससे किसानों के लिए राहत वाली खबर है।

[irp posts=”4918″ ]

इस तरह इस राशि को जारी होने के पश्चात उन किसानों को राहत देने वाला है क्योंकि इनका फसल प्राकृतिक के चलते नुकसान हुआ था। कृषि विभाग व बीमा कंपनी की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक खरीफ सीजन 2023 के दौरान सीकर जिले के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि के अलावा कीट प्रकोप के चलते फसल को नुकसान देखा गया। जिसके पश्चात जिन-जिन किसानों ने समय के अनुसार दावे को प्रस्तुत किया गया। परंतु तकनीकी प्रक्रिया के साथ-साथ डाटा सत्यापन में देरी की वजह से भुगतान अटक गया था। वहीं अब प्रत्येक जिले के अलग-अलग फसल बीमा कंपनियों की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिम्मेवारी दिया गया है।

बता दें कि एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को प्रदेश के सीकर जिला में फसल बीमा को लेकर अधिकृत किया गया है।

किसानों के लिए बेनिफिट

बता दें कि जिला प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लि., नितेश गढ़वाल के मुताबिक आगामी खरीफ फसल की बुवाई किए जाने के समय पर किसानों को मुआवजा राशि मिलने से लाभ मिलेगा। वहीं जिन जिन किसानों की फसल 2023 खरीफ सीजन में नुकसान की वजह से बकाया लोन को भी नहीं चूकता नहीं कर पाए थे।

इस तरह उन किसानों के लिए मुआवजा राशि प्राप्त होना केवल आर्थिक लाभ और आत्मनिर्भर बनने के अलावा उनको अपने बैंक या फिर अन्य कर्जदाताओं को लेकर अपने कर्ज को भी सही समय पर दे पाएंगे।

तहसील के नाम बकाया क्लेम का राशि
दांतारामगढ़ 118 लाख
धोद तह 78 लाख
फतेहपुर 96 लाख
खंडेला 63 लाख
लक्ष्मणगढ़ 135 लाख

 

[irp posts=”4922″ ]

Share this content:

error: Content is protected !!