सरसों की कीमत सीजन के टॉप स्तर पर पहुंची, अब आगे सरसों भाव का भविष्य कैसा रहेगा?, जानें सरसों रेट तेजी मंदी रिपोर्ट

बीते सोमवार को सप्ताह के पहले दिन जयपुर सरसों कंडीशन का रेट का 6800 रुपए प्रति क्विंटल पर दर्ज किया गया था। जोकि सप्ताह के गुजरने के अंतिम दिन शनिवार को शाम जयपुर सरसों की कीमत 6850 रुपए प्रति क्विंटल यानी की कीमत में 50 रुपए तेज कर बंद हुआ।

सरसों रेट तेजी मंदी रिपोर्ट

वहीं इसके साथ ही सलोनी प्लांट सोमवार को 7400 से शनिवार को 100 रुपए प्रति की तेजी के साथ 7500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है। राजस्थान प्रदेश में भरतपुर लोकल सरसों के भाव सोमवार को 6451 से शनिवार को 39 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6490 रुपए दर्ज किया गया है।

पिछले हफ्ते सरसों कॉम्पलेक्स अपडेट

पिछले हफ्ते सोमवार से शनिवार तक सरसों रेट में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई। अभी तक सरसों में अपने मजबूत फंडामेंटल की वजह से बढ़त बना रही है। सरसों तेल में ग्राहकी का सपोर्ट कम, वहीं इसके अलावा खल में भी पूछ परख कम है। सरसों तेल व खल में उम्मीद से कम उठाव के कारण क्रशिंग में डिस्पैरिटी बढ़ी है।

[irp posts=”4876″ ]

सरसों तेल व खल को लेकर अपडेट

बीते हफ्ते में सरसों तेल के दाम में 2 से 3 रुपए प्रति किलो कि वृद्धि हुई। इसके अलावा सरसों खल कीमत में प्रति क्विंटल 30 से 35 रुपए की बढ़ोतरी देखा गया। सरसों डीओसी का निर्यात में मई महीने के दौरान 37 प्रतिशत से कम होकर 1.34 लाख टन हुआ। वहीं पोर्ट सूत्रों के मुताबिक सरसों डीओसी निर्यात पोर्ट पर मौजूद 1 से लेकर 1.25 लाख टन है।

सरसों तेल का दाम में कम ही सही परंतु प्रति किलो 4 से लेकर 5 रुपए महंगा होकर 1500 रुपए तक पहुंचने के पूरे आसार है। वहीं इसके साथ सरसों खल के दाम की बात करें तो यह अवधि के दौरान प्रति क्विंटल 100 रुपए से लेकर 125 रुपए तक तेजी आ सकता है।

सरसों कीमत में आगे का भविष्य कैसा रहेगा?

सरसों की कीमतों को लेकर अभी तक हमारे द्वारा बताए गए प्रत्येक रिपोर्ट के मुताबिक ही देखा जा रहा है। सरसों के सीजन के आरंभ में हमारे द्वारा सरसों जयपुर की कीमत का लक्ष्य 6850 बताया गया जो कि तकरीबन हासिल हो गया है।

सरसों का उत्पादन कमजोर होने के साथ-साथ सरकार के पास कम स्टॉक, वही आयातित तेलों की सीमित सप्लाई के चलते हैं तेजी के मुख्य कारण देखे जा रहे हैं। सरसों की कीमत जयपुर में हमारा लक्ष्य 6850 रुपए प्रति क्विंटल का लक्ष्य हासिल हुआ और अब इसके ऊपर बना रहता है तो फिर 7125 तक बढ़ोतरी की उम्मीद भी है।

इसके अलावा बता दे की भरतपुर में सरसों की कीमत लंबी अवधि के दौरान लक्ष्य 6750 अभी भी बरकरार है। इस दौरान सरसों में कुछ सुस्ती, वही हल्की कलेक्शन देखने को मिल सकता है। परंतु जड़ में मंदी नहीं है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर ही करें।

[irp posts=”4880″ ]

Conclusion:- आज हमने आपको बताया सरसों की कीमत सीजन के टॉप स्तर पर पहुंची, अब आगे सरसों भाव का भविष्य कैसा रहेगा?, जानें सरसों रेट तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापारी या फिर किसान अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय करें। क्योंकि किसी भी तरह की फसल में तेजी या फिर मंदी सरकार के द्वारा किए गए फैसले, मौसम, आवक एवं मांग पर निर्भर करता है। व्यापार में कोई हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

Share this content:

error: Content is protected !!