Haryana New Rail Line: हरियाणा के कौन से जिले में जल्द बिछाई जाएगी रेल लाइन, 50 वर्ष का सपना होगा सा, जानें पूरी खबर

गुरुग्राम: हरियाणा प्रदेश का जिला नूंह में मेवात क्षेत्र में अब रेल सेवा की पहले यात्रा आरंभ होने जा रहा है। बता दे की इस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से ऐतिहासिक कदम लिया गया है और यह दिल्ली, सुहाना, नूंह, फिरोजपुर, झिरका व अलवर रूट के नेटवर्क के साथ जुड़ते हुए निर्णय के पश्चात ही संभव हो पाया।

Haryana New Rail Line

तकरीबन 2500 करोड रुपए इस परियोजना की टोटल लागत का तय किया गया है और केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी दे दिया गया। बता दें की काफी बीते लंबे समय से इस रेलवे लाइन को लेकर मांग किया जा रहा था।

प्रदेश में इस रेल लाइन को लेकर 1971 में नींव रखा गया और जब गुरुग्राम से मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन सांसद बनने के पश्चात इस क्षेत्र को लेकर रेलवे लाइन की मांग किया गया था। इसके पश्चात केंद्र सरकार की ओर से उस वर्ष के दौरान प्रस्ताव के ऊपर सर्वे भी किया गया था। वहीं अब तकरीबन 5 दशक के बाद यह सपना साकार होता हुआ पूरा होता देखा जा रहा है

[irp]

पूरे मेवात क्षेत्र में रेल परियोजना को हरी झंडी प्राप्त होने के पश्चात खुशी जैसा माहौल देखा जा रहा है और क्षेत्र के रहने वाले लोगों को इस घोषणा को लेकर काफी खुशी जताई है। इसकी वजह से विकास की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

क्योंकि इसके साथ ही यहां पर शिक्षा, रोजगार व व्यापार व स्वास्थ्य सेवा बेहतर पहुंच पाएगी वहीं यहां पर लोकल लोगों को भी इसका काफी लाभ पहुंचेगा।

[irp posts=”4866″ ]

Share this content:

error: Content is protected !!