Rewari News Today: हरियाणा प्रदेश के हजारों ग्रामीण लोगों को मिली बड़ी खुशखबरी, उप-स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त में होगा इलाज

हरियाणा प्रदेश में रेवाड़ी जिला के रहने वाले लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर बता दे की जिले में गांव खोरी में अब एक उप-स्वास्थ्य केंद्र (Sub-Health Center) जल्दी स्थापना होगा। राज्य में इस परियोजना को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव के द्वारा मंजूरी दे दिया गया है।

Rewari News Today

वही हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से भी औपचारिक रूप से स्वीकृति दिया जा चुका है। जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को और मजबूत किए जाने की दिशा में एक बड़ा बड़ा फैसला लिया और कदम बढ़ाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री का सीएम को आभार

बता दे की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के द्वारा बताया गया है कि हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्तिक ढांचे को सशक्त बनाने के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

उनकी ओर से सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से इस प्रस्ताव पर जल्द मंजूरी दिए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया गया। उनको और से बताया गया कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के चलते ग्रामीण लोगों को काफी राहत मिलेगा।

[irp]

कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होगा

इस उप स्वास्थ्य केंद्र में नागरिकों को टीकाकरण, बुनियादी चिकित्सा उपचार, निवारण की देखरेख है स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की तरह जरूरी सेवाएं प्राप्त होगी। इस उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त व संसाधन मुहैया कराए जाने का काम को भी सुनिश्चित किया गया है।

ग्रामीणों से लंबे वक्त से उठाई जा रही मांग

बताती कि स्वास्थ्य मंत्री कोर्ट से कहा गया है कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को लेकर खोरी गांव के लोगों की ओर से लंबे समय से मांग किया जा रहा था। इस संबंध में ग्रामीणों के ओर से कुछ महीने पहले उनसे मुलाकात किया गया इसके पश्चात उनकी ओर से तत्काल संज्ञान में लेते हुए उसे प्रस्ताव को भी आगे बढ़ाया गया।

ऐसे में हजारों ग्रामीणों के द्वारा की गई मांग को पूरा किए जाने के बाद उनको अपने घर के पास ही जरूरी सेवाएं प्राप्त होगी। जिसके वजह से उनका काफी राहत मिलेगा और स्वास्थ्य सेवा बेहतर पहुंच पाएगी।

[irp posts=”4774″ ]

Share this content:

error: Content is protected !!