किसानों को बीटी कॉटन बीज खरीद कर पाएं सब्सिडी, कपास की खेती में वृद्धि, जाने पंजाब कपास बीज सब्सिडी योजना

Punjab Farmers News: भारत का पंजाब राज्य में अबकी बार कपास की बुवाई को लक्ष्य 2025-26 सीजन को लेकर जो तय किया गया है। उसमें से 78 फीसदी पूरा हो चुका है। बता दें कि 1.06 लाख हेक्टेयर जमीन में नकदी कपास की खेती पंजाब राज्य में बुवाई किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कपास की फसल में बुवाई की में बड़ी भूमिका सब्सिडी को लेकर भी हैं।

पंजाब कपास बीज सब्सिडी योजना

Punjab Cotton Seed Scheme: पंजाब प्रदेश के किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से मुहैया कराया जाता है। पंजाब राज्य में पंजाब कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष कपास का खेती का क्षेत्रफल 2.49 लाख एकड़ कुल था। वहीं अबकी बार इस वर्ष 2025 में कपास की खेती का क्षेत्रफल बढ़ोतरी होकर 2.98 लाख एकड़ हो चुका है। यानी इस वर्ष 2025 के दौरान कपास की खेती इसी वर्ष के दौरान 49000 एकड़ से भी ज्यादा की बढ़ोतरी को दिखाता है।

[irp]

प्रदेश सरकार की ओर से अप्रैल में किया गया ऐलान

पंजाब राज्य सरकार की ओर से इसी वर्ष अप्रैल महीने के दौरान कपास के बीच को लेकर 33% सब्सिडी देने का घोषणा किया गया था। पंजाब प्रदेश में किसानों को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय यानी पीएयू की ओर से प्रस्‍तावित बीजों के ऊपर मुख्य तौर पर सब्सिडी अपलोड करने का कोशिश किया गया। राज्य सरकार का इसको लेकर उद्देश्य किसानों को कपास की फसल को अपनाने के साथ-साथ पानी की ज्यादा खपत होने वाले धान की फसल की जगह पर स्थापित करना और धान की फसल से दूरी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी के माध्यम से किसानों के वित्तीय भोज को कम करने के साथ-साथ उच्च उत्पादन देने वाली और किट प्रतिरोधी किस्म के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाह रही है।

पंजाब प्रदेश के किसान कपास के बीच को खरीदने बीज योजना को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। बता दे कि किसानों को बीटी कॉटन बीज में मिलने वाले सब्सिडी का फायदा पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा दिए गए मंजूरी BT Cotton को खरीदने पर ही लागू किया गया है।

 

कितने किसानों के द्वारा रजिस्ट्रेशन हुआ

बता दे कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद पंजाब के किसानों को इस योजना में लाभ मिलेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में 49 हजार से अधिक किसानों की ओर से इसी महीने जून 10 तक रजिस्ट्रेशन पूरा किया गया है।

[irp posts=”4795″ ]

पंजाब राज्य में किसानों के द्वारा कपास की खेती में अग्रणीय चार जिले सबसे आगे जिसमें मानसा, बठिंडा, फाजिल्का और श्री मुक्तसर साहिब हैं।

 

Share this content:

error: Content is protected !!