Haryana Solar Pump News: सोलर पंप खराब होने को लेकर किसानों की टेंशन होगी समाप्त, अब नहीं कहीं ले जाने की आवश्यकता

हरियाणा प्रदेश के खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी शानदार खबर आई है बता दे की हरियाणा राज्य सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत 30471 सोलर पंप जो कि वित्त वर्ष 2025/26 में दिया जाएगा।

Haryana Solar Pump News

किसानों को प्राप्त होने से पहले HAREDA (Haryana Renewable Energy Development Agency) के द्वारा साफ किया गया है कि कोई भी आता है तो उसका रिपेयर को लेकर गोदाम ताकत भेजे जाने का पूरा जिम्मेदारी वैंडर का ही होगा। इसके अलावा यह भी साफ किया जा सकता है कि सोलर पंप में कोई भी उपकरण में तो गोदाम में पहुंचने का कार्य भी वैंडर की ओर से ही किया जाएगा। वहीं HAREDA के द्वारा इसको लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।

बता दें कि HAREDA की ओर से टैंडर की शर्तों के हवाले से बताया गया है कि इन सोलर पंप के रखरखाव को 5 साल तक वेंडर की ओर से अपने खुद लागत से करना पड़ेगा। वही इसके अलावा भविष्य में कोई भी तरह की शिकायत को लेकर HAREDA के द्वारा सख्त हिदायत दिया गया है और कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

किसानों को मिलेगा लाभ

बताती क्या हरियाणा प्रदेश में किसानों को सोलर पंप प्राप्त होने के बाद HAREDA के पास इस प्रकार की बहुत सी शिकायतें आई जिसमें सोलर पंप के खराब होने के पश्चात किसानों को ठीक करवाने को लेकर वैंडर कंपनी की ओर से शर्त पर गोदाम पर सोलर पंप को पहुंचाने का शर्ट रखा जा रहा था।

इसके साथ ही सोलर पंप के कोई भी उपकरण खराब होने के बाद भी गोदाम से ही पंप तक ले जाने की जिम्मेदारी को भी किसान को ही उठाना पड़ता था। जिसकी वजह से किसानों को काफी दिक्कत का सामना हो रहा था।

Share this content:

error: Content is protected !!