राजस्थान प्रदेशवासियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। बता दें कि राज्य में दक्षिणी हिस्सों में मानसून की अच्छी बारिश होने के आसार हैं। IMD की ओर से अभी तक राजस्थान प्रदेश में मानसून के प्रवेश को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है परंतु दक्षिण ही पश्चिमी मानसून मंगलवार की सुबह से ही प्रदेश के दक्षिणी सीमा यानी डूंगरपुर बांसवाड़ा के बेहद करीब पहुंच चुका था।
Rajasthan Monsoon Update
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में दक्षिणी हिस्सों में आने वाले एक से दो दिन में ही मानसून के प्रवेश होने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है। जिसकी वजह से आने वाले तीन से चार दिन तक दक्षिण पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश के आसार जताए गए।
3 जिलों में 3 घंटे में के लिए येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से 18 जून को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर जारी अपडेट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के तीन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें जालौर, भीलवाड़ा और पाली जिले शामिल है। इसके अलावा इनके लगते हुए हिस्सों में भी वे मेघ गर्जन, हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने के संभावना जताया गया है। वही इस दौरान आकाशीय बिजली और तेज हवा जिसकी रफ्तार 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है।
राजस्थान प्रदेश में मंगलवार के दिन राजधानी जयपुर के साथ ही 23 से भी अधिक जिलों में सामान्य से भी ज्यादा बारिश देखने को मिला है। सबसे अधिक बारिश राजस्थान के सीकर में तकरीबन 70 एमएम बारिश दर्ज किया गया।
जयपुर में पहुंचेगी तीन से चार दिन में मानसून
मौजूदा समय में मानसून की गति को देखकर यह अनुमान जताया जा रहा है कि मानसून जयपुर में अगले तीन लेकर चार दिन में पहुंच सकता है। वहीं इसके अलावा राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग की मुताबिक 21 जून से भारी बारिश की भी चेतावनी जारी किया गया। विभाग की मुताबिक प्रदेश की भरतपुर व कोटा संभाग में 21 और 22 जून को भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावनाएं जताई है।
राजस्थान प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान की राजधानी जयपुर में 37 मिली मीटर से भी ज्यादा बारिश देखने को मिला है। वहीं इसके अलावा राजस्थान प्रदेश के सीकर, चूरू, दौसा, झुंझुनू, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर और अलवर के अलावा पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों पर एक से लेकर 3 इंच तक की बारिश देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश में केंद्र सरकार से बड़ी सौगात, 1000 किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी सड़के, 32 जिलों को 1914 करोड़ रुपए स्वीकृत
Share this content: