IMD Rain Alert Rajasthan: अगले 2 घंटे में राजस्थान प्रदेश 14 जिलों में बारिश, आज और कल 7 संभाग के अलावा एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान प्रदेश में कल कई जिलों में मौसम में बदलाव आ चुका है जिसकी वजह से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है बता दें कि शनिवार के दिन मौसम के अंदर जयपुर के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के डूंगरपुर के सागवाड़ा 72 मिमी बारिश देखने को मिला।

IMD Rain Alert Rajasthan

इस दौरान पश्चिमी राजस्थान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिला। वही मौसम विभाग की ओर से आज एक बार फिर ताजा अपडेट आज और कल को लेकर जारी किया गया है। वही 20 जून तक मौसम कैसा रहेगा, और 3 घंटे में बारिश का अलर्ट कहां कहां पर है, आइए जानते हैं पूरी डिटेल में..

 

अगले 2 घंटे में 14 जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट

ORANGE Alert : मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा आज 15 जून को 1:30 पर जारी किया गया ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी 3 घंटों में राजस्थान प्रदेश के सीकर व अलवर 2 जिलों में इसके अलावा इसके लगते अलग अलग हिस्सों में मेघगर्जन, और हल्की से मध्यम बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

YELLOW Alert: वहीं इसके अलावा मौसम के अंदर जयपुर की ओर से इसी दौरान राजस्थान प्रदेश के 14 जिलों जिसमें कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, चूरू श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनू व जयपुर और इसके लगाते हुए क्षेत्र में अलग-अलग हिस्सों में मेघ गर्जन और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है वही इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना जताई है।

IMD Rain Alert Rajasthan
मौसम विभाग केंद्र जयपुर (@imd Jaipur)

राजस्थान 15 व 16 जून का मौसम

मौसम विज्ञान के अंदर जयपुर के द्वारा ताज रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी 15 जून और 16 जून को राजस्थान प्रदेश के साथ संभाग जिसमें बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर, जयपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में दोपहर के बाद मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली की चमकने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। और इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है। इसके अलावा राजस्थान प्रदेश के जोधपुर उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हिस्सों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकता है।

राजस्थान में 1 सप्ताह का मौसम

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के माने तो आंधी के साथ बारिश की गतिविधियों में आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और यह 20 जून से बारिश की तीव्रता के साथ-साथ क्षेत्र में और वृद्धि होने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं इसके अलावा 20 व 21 जून के दौरान प्रदेश के भरतपुर व कोटा संभाग में भी कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकता है।

प्रदेश में आने वाले 48 घंटे के दौरान आंधी व बारिश के चलते अधिकतम तापमान में तीन से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस कमजोर होने के साथ ही प्रदेशवासियों को हीट वेव से राहत मिलने की भी संभावना जताई है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 पीएम किसान योजना में 20 वीं किस्त इस दिन जारी, किस्त से पहले करें ये सभी काम पूरे

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली, कृषि भंडारण योजना में 1 लाख करोड़ रुपए के लिए मंजूरी दिया

Share this content:

error: Content is protected !!