उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सुनहरा अवसर, राज्य सरकार से मिल रहा 1 लाख रुपए खेत तालाब योजना में सब्सिडी, जानें यूपी किसान खेत तालाब योजना

UP Farmers Scheme: उत्तर प्रदेश राज्य में केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से लगातार किसानों को लेकर काम किया जा रहा है। राज्य में  चलाई जा रही इन सभी योजनाओं का उद्देश्य किसानों आसानी से खेती करने व  उनकी आमदनी में वृद्धि करना है। इन सभी योजनाओं में किसानों को कृषि यंत्र अनुदान, एमएसपी खरीद व अन्य कई तरह की योजनाओं को आरंभ किया गया है।

यूपी किसान खेत तालाब योजना

Farm pond scheme UP 2025: इसी तरह से यूपी सरकार ने किसानों के लिए खेत तालाब योजना में शामिल होने वाले सभी किसानों को लाभ दिया जा रहा है। इस मदद से किसानों को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग  Rain Water Harvesting)  के साथ पानी की सुविधा में बढ़ोतरी होने के चलते खेती में सिंचाई में उपयोग कर पाएंगे हैं। साल 2017/18 से  अभी तक यूपी प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देशन में कृषि विभाग की तरफ से 37403 खेत तालाब  बनाया जा चुका है।

किसान को मिलेगा कितना सब्सिडी

बता दें कि यूपी प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा कहे अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में
घटक ड्राप मोर क्राप के सब-फैक्‍टर अदर इंटरवेंशन (Sub-factors of Drop More Crop Other Interventions )के जरिए  न वॉटर हार्वेस्टिंग को लेकर खेत तालाब योजना के माध्यम से मौजूदा साल 2025 व 26  के दौरान किसानों निर्माण को लेकर ऑनलाइन सेलेक्‍शन प्रॉसेस आरंभ किया गया है।

वही 3 जून से ऑनलाइन बुकिंग आरंभ हो चुका है। सब्सिडी के लिए खेत तालाब को लेकर बुकिंग करने को लेकर विभाग वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in के द्वारा रजिस्‍टर्ड किसानों को लाभ मिलेगा जोकि पहले आओ पहले पाओ पर होने वाला है।

लघु तालाब  लगात व सब्सिडी

इसके लिए कुल लागत 1 लाख 5 हजार जिसमें 52 हजार 500 रुपए किसान व इतना ही राशि का सब्सिडी मिलेगा। लघु तालाब  का निर्माण 22 मीटर, 20 मीटर वो 3 मीटर के लिए है।

टोकन मनी कितना होगा

बता दें कि रजिस्‍टर्ड  मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से पोर्टल से कंफर्म टोकन की लेकर सुचना मिल पाएगी।  पोर्टल पर रिकॉर्ड दर्ज किए जाने को लेकर लास्ट दिनांक बताया जाएगा।  वही अगर मोबाइल नंबर पर एसएमएस नहीं मिल रहा है । तो फिर इस स्थिति के बाद पोर्टल पर दिखाई गई अंतिम दिनांक को मान्य किया जाएगा।

किसानों को अपनी भूमि में खेत तालाब को लेकर 1 हजार रुपए टोकन मनी बुकिंग के दौरान ऑनलाइन राशि जमा करवाए।  किसान को खेत तालाब के निर्माण व उसका खसरा/खतौनी व निर्धारित घोषणा पत्र को पोर्टल के ऊपर अपलोड किया जाना आवश्यक होगा।  अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर बुकिंग खुद से कैंसिल होगा। जिसके बाद आगे की किसान लिस्ट के टोकन को कंफर्म हो जाएगा।

कितनी किस्तों में दिया जाएगा सब्सिडी

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक खेत तालाब निर्माण को लेकर  शामिल होने वाले किसानों के पास सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जिसमें ड्रिप या स्प्रिंक्लर सिंचाई) का होना आवश्यक होगा।  इस योजना में उनके मुताबिक उन किसानों को ही शामिल किया जाएगा जिनके द्वारा आवेदन किए जाने के दिनांक से पहले 7 वर्ष के दौरान उद्यान व कृषि विभाग के जरिए खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाया गया है।

और मौजूदा समय बच्चे चालू स्थिति में होना चाहिए इसके साथ-साथ  अन्य किस को खेत तालाब की सब्सिडी भी सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लेकर उद्यान विभाग के  त्रिपक्षीय अनुबंध सत्यापन के दौरान करवाने पर मिलेगा। बता दे की योजना में सब्सिडी का भुगतान दो किस्त में डीबीटी के जरिए ही होगा।

पंप सेट के लिए अलग से सब्सिडी पोर्टल

बता देंगे खेतों में तालाब के लिए किसानों को सब्सिडी दिया जाएगा इसके अलावा पंप सेट पर भी अनुदान मिलेगा ।इसके लिए अलग से पोर्टल को खोल जाने वाला है। और इस मिलने वाले पंप सेट का कीमत 50000 अधिकतम या फिर 50% प्रति यूनिट सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होगी।

बता दे कि केवल उन्हें लाभार्थी किसानों को ही पंपसेट सब्सिडी के लिए पात्र माना जाएगा ।जिनके द्वारा पंजीकरण की दिनांक तक उद्यान विभाग के जरिए सूक्ष्म प्रणाली को स्थापित किया जा चुका है और खेत तालाब योजना के तहत तालाब निर्माण भी पूरा किया जा चुका है।

इसके अलावा योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान अपने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों या फिर कर्मचारियों से भी लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें 👉 पीएम किसान योजना में 20 वीं किस्त इस दिन जारी, किस्त से पहले करें ये सभी काम पूरे

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली, कृषि भंडारण योजना में 1 लाख करोड़ रुपए के लिए मंजूरी दिया

Share this content:

error: Content is protected !!