Mung MSP Purchase 2025: इस समय देश के कई राज्यों में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल मंडियों में आवक आरंभ हो चुका है। और इसकी खरीदी को लेकर किसानों में काफी ज्यादा रोष देखा जा रहा है। बता दे की मध्य प्रदेश के खातेगांव कृषि उपज मंडी में किसानों के द्वारा सोमवार 9 जून 2025 के दिन एक बैठक किया गया। जो की मूंग की खरीद समर्थन मूल्य पर न होने के विरोध में हुआ। इस बैठक के दौरान अलग-अलग हिस्सों से किसान संगठन पदाधिकारी के अलावा आम किसानों ने भी हिस्सा लिया।
एमपी मूंग खरीदी ताजा खबर
हाल ही के दिनों में भारत सरकार की ओर से मूंग का एमएसपी रेट यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य 8768 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया गया था। लेकिन किसानों के द्वारा उनकी फसल को व्यापारियों के द्वारा 5500 से लेकर 6000 प्रति क्विंटल की खरीद की जा रही है। जिसकी वजह से किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपए लेकर से 3000 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मूंग की खरीदी को लेकर किसानों के द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र के किसानों के द्वारा बीते कई वर्ष से ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती को बड़े स्तर पर किया जाता रहा है। वहीं सरकार के द्वारा मूंग की लागत को प्रति क्विंटल 5845 रुपए कहा गया है। लेकिन फिर भी मूंग समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो रहा।
इसी बैठक के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल के द्वारा दिए गए बयान पर भी नाराजगी जाहिर किया गया और उन्होंने कथित तौर पर बताया गया था कि मूंग की उपज में विषाक्तता है। जिसको लेकर किसानों ने इस दिए गए बयान को आपत्तिजनक कहा है और वैज्ञानिक परीक्षण की रिपोर्ट को मांगा है।
किसानों के बताएं अनुसार उनके द्वारा उन्हीं कीटनांक का उपयोग किया जाता है जो कि मंडियों या फिर दुकानों में उपलब्ध रहता है। और इसकी निगरानी का कार्य कृषि विभाग की जानकारी बनती है।
वहीं इसके साथ ही किसान नेताओं के द्वारा मुंह की फसल को जल्द ही आराम न करने को लेकर चेतावनी दिया गया और उनके द्वारा बताया गया कि गांव-गांव जल जागरण किया जाएगा और भोपाल में एक है बड़ा विशाल घेराव किया जाएगा। उनकी ओर से कहना है कि सरकारी खरीद एमएसपी रेट पर संवैधानिक अधिकार और इसको लेकर अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।
वही इस बैठक के दौरान यह भी तय किया जिसमें गांव गांव किसान पहुंचेंगे और प्रदेश की जनता को जागरूक किया जाएगा और भोपाल में घेराव कर सरकार को मूंग की सरकारी खरीद करने के लिए मजबूर किया जाए।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश में 3 दिन गर्मी व हिटवेव को लेकर चेतावनी जारी, कब से बारिश होगी शुरू, राजस्थान मौसम समाचार
Share this content: