सरसों के भाव सीमित, क्या सरसों के भाव में फिर से आएगा बम्पर तेजी, जानें सरसों मार्केट अपडेट

Sarso Teji Mandi Report: बीते हफ्ते सोमवार को पहले दिन जयपुर सरसों कंडीशन न्यूनतम रेट 6625 से अधिकतम रेट 6650 रुपए, वहीं जयपुर सरसों कंडीशन शनिवार शाम को न्यूनतम भाव 6650 से अधिकतम रेट 6675 रुपए प्रति क्विंटल के साथ बंद हुआ। यानी कीमत में 25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी, यानी स्थिर देखा गया।

सरसों मार्केट अपडेट (सरसों स्टॉक)

बता दें कि सरसों आवक 50.25 लाख टन मई महीने में हुई। 35 लाख टन सरसों क्रशिंग में इस दौरान जा चुका है। इसके साथ ही सरसों का 60 लाख टन अब भी किसानों के पास जो कि 2.50 प्रतिशत पिछले साल से ज्यादा है।

वहीं इसके अलावा सरसों का स्टॉक स्टॉकिस्ट/प्रोसर्स
के पास बीते साल के मुकाबले में 26 प्रतिशत कम है। जून महीने की शुरुआत में सरकारी एजेसियों के पास सरसों का स्टॉक 15.5 लाख टन उपलब्ध है। जो कि पिछले वर्ष से 42.59 प्रतिशत के मुकाबले में कम है।

 

सरसो तेल व खल रिपोर्ट

खल का रेट में प्रति क्विंटल 25 से लेकर 30 रूपए की गिरावट आई। वहीं चीन की ओर से उरुग्वे से रेपसीड मील आयात की अनुमति दिया। इसके अलावा कनाड़ा से ऊचे टैरिफ के चलते चीन लगातार अन्य विकल्पों की तलाशकर रहा है। जिससे भारत और अन्य देशों से रेपसीड मील निर्यात को प्रोस्त्साहन मिलेगा।

सोया व पाम तेल में आ रही लगातार गिरावट के कारण सरसों तेल के साथ में अंतर बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से डिमांड सुस्त हुई है।

परन्तु क्रशिंग कम होने के चलते सरसो तेल का उपलब्धता घटा है। जिसकी वजह से बड़ी मंदी की गुंजाइश कम है। खल व तेल की कीमत में निकट भविष्य में हल्का करेक्शन, मध्यम अवधि के दौरान सिमित दायरा व लम्बी अवधि के दौरान मजबूत होने के आसार हैं।

 

आगे सरसो का रिपोर्ट

सरसों सीजन का पहला दौर में तेजी देखा गया, जो अब समाप्त हुआ। वही फंडामेंटल मजबूत है क्योंकि बीते साल से स्टॉक काफी कम है। सरसों खल व सरसों तेल में अभी सस्ती से सरसों कीमत सिमित दायरा में रह सकता है।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान के किसानों को लेकर खुशखबरी, बगीचों में फलदार पौधों की खेती करने पर अनुदान राशि को बढ़ाया, जानें पूरी डिटेल

हमारे रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर सरसों का भाव तेजी के साथ अभी 6850 रुपए के रेजिस्टेंस के पास रुक गया है।

अब सरसों की चाल जून, जुलाई माह के भीतर सीमित दायरा में रहता है। वही इसके अलावा फिर अगस्त से लेकर दिवाली के मध्य सरसों तेजी का दूसरा चरण चलता है। अभी तक सरसों रेट में तेजी काफी शेष हैं। जो कि दूसरे चरण के रूप में दिखेगा।

इस प्रकार से हाफेड व नाफेड के द्वारा सरसों नीलामी सरसो का चाल को सिमित दायरे में कर देगा। बता दें कि सरसों प्रति क्विंटल इन स्तरों से 150 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की तेजी मंदी के साथ सिमित दायरे में रहने का अनुमान है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश में तेज गर्मी व हीट वेव के साथ अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंचा, जानें 11 जून तक मौसम कैसा रहेगा

Conclusion:- आज हमने आपको बताया सरसों के भाव सीमित, क्या सरसों के भाव में फिर से आएगा बम्पर तेजी, जानें सरसों मार्केट अपडेट । व्यापारी व किसान अपना व्यापार अपने विवेक से करें। क्योंकि किसी भी प्रकार की फसल में तेजी या फिर मंदी सरकार के द्वारा लिए गए फैसले, मौसम, आवक व मांग पर निर्भर करता है। व्यापार में कोई हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

Share this content:

error: Content is protected !!