Lakhpati Didi Yojana: योजना में आप भी हैं पात्र महिला, अभी करें आवेदन, मिलेगा 5 लाख रुपए बगैर ब्याज का लोन

हमारे देश में सरकार के द्वारा महिलाओं को सशक्‍त बनाए जाने के अलावा आर्थिक रूप से मजबूती को लेकर कई तरह की योजनाएं आरंभ किया गया है। देश में बीते कुछ वर्षों के दौरान केंद्र सरकार का मुख्य ध्यान महिला सशक्तिकरण पर अधिक हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023 के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं को लेकर लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana) को आरंभ किया गया था।

Lakhpati Didi Yojana का अपडेट 

भारत सरकार की तरफ से इस योजना का मुख्य केंद्र बिंदु उद्योग के क्षेत्र की ओर महिलाओं को वृद्धि करना है। जिसको लेकर सरकार की माने तो उनको इंडस्‍ट्री खड़ी करने हेतु बगैर ब्याज के 5 लाख रुपए का फायदा ले सकते हैं। परंतु इसके लेकर भी योजना से संबंधित सभी दस्तावेज की प्रॉसेस को पूरा करना होगा। वही जो भी सरकार के द्वारा योजना में शर्तों को लागू किया गया है।

लोन में 5 लाख रुपए बगैर किसी ब्याज

बता दें कि सरकार देश में चलाई गई इस योजना के माध्यम से बगैर किसी ब्याज के 5 लाख रुपए का लोन दिया दिया जाता है। जिसको लेकर योजना में कुछ नियम बनाया गया है।

ये स्‍कीम स्‍वयं सहायता ग्रुपों में शामिल महिलाओं को लेकर चलाया गया है। इस योजना के जरिए महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी करने में सहायता मिलती है। वही इसके अलावा योजना में महिलाओं को स्‍वरोजगार को लेकर भी प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।

कौशल विकास कार्यक्रम (Skill Development Program) के जरिए महिलाओं को योजना में ट्रेनिंग मिलेगा। जिसकी वजह से उनको खुद के बिजनेस को आरंभ करने को लेकर 1 से 5 लाख रुपए बगैर ब्याज पर लोन दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी योजना में शामिल करना है।

किन किन को मिलेगा फायदा?

बता दें कि महिलाओं को लखपति दीदी योजना में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। और आवेदन करने से पहले कुछ योग्‍यता को भी तय किया गया था। जिनको पूरा किया जाना आवश्यक होगा।

स्कीम में अगर महिला का कोई भी परिवार में सरकारी नौकरी या फिर परिवार की वार्षिक इनकम 3 लाख रुपए से ज्यादा हो उनको लाभ प्राप्त नहीं होगा।

योजना में आवेदन किस तरह करें?

महिलाओं के लिए आरंभ किया गया इस योजना के तहत आवेदन किए जाने को लेकर महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के जरिए बिजनेस प्लान के बारे में बताना पड़ेगा। उनके द्वारा बताया गया बिजनेस प्लान को रेडी होने के पश्चात स्वयं सहायता समूह की ओर से योजना को सरकार के पास भेजा जाएगा। इसके बाद इस योजना की समीक्षा सरकारी अधिकारी से किया जाएगा।

जिसके पश्चात अगर आवेदन स्वीकार किया जाता है तो फिर योजना का फायदा उठा सकते हैं। और लोन पर 5 लाख रुपए भी मिलेगा।

किन किन दस्‍तावेज की जरूरत रहेगी?

लखपति दीदी योजना में शामिल होने वाली महिलाओं को निम्नलिखित नीचे दिए गए दस्‍तावेज की आवश्यकता होगी।

क्रमांक  दस्तावेज
1 पैन कार्ड
2 आधार कार्ड
3 आय प्रमाण पत्र
4 बैंक पासबुक
5 मोबाइल नंबर
6 पासपोर्ट साइज फोटो

Share this content:

error: Content is protected !!