राजस्थान प्रदेश में बीते कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश व आंधी का दौर देखा गया है। जिसकी वजह से किसानों को अपनी आगामी फसलों की बुवाई करने का मौका मिला है। लेकिन अब भी बहुत से ऐसे क्षेत्र मौजूद जहां पर बारिश कम और किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे राजस्थान प्रदेश में 8 जून तक मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं पूरी डिटेल…
Rajasthan Weather Next 3 Days
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में कल कई जिलों में बारिश हुआ। जिसमें अलवर, जयपुर व इसके अलावा अन्य जिले शामिल हैं। जहां पर मेघगर्जन सहित हल्की से मध्यम बारिश दर्ज किया गया।
आगामी 3 घंटों में 4 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा आज सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर जारी अपडेट में 3 घंटे के दौरान 4 जिलों में मेघ गर्जन, हल्की बारिश व 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तेज गति से हवा का येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें करौली, भरतपुर, धौलपुर व अलवर जिले शामिल हैं।

आज 6 जून राजस्थान मौसम
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग केंद्र जयपुर के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज शुक्रवार 6 जून 2025 को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आंधी व बारिश में गिरावट देखने को मिलेगा। वहीं आगे आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम साफ होने की संभावना जताई जा। इसके साथ ही तापमान में भी 4 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखा जा सकता है। राजस्थान में आज 6 जून के दौरान भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के अलावा हल्की बारिश देखने को मिल सकता है।
राजस्थान प्रदेश 7 व 8 जून तक का मौसम
मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से 7 जून को प्रदेश के केवल उदयपुर, कोटा संभाग में ही छुटपुट हिस्सों में हल्की बारिश देखने के अलावा बाकी ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ होने की संभावना जताई है।
इसके अलावा राजस्थान प्रदेश में 7 व 8 जून को बीकानेर संभाग के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस और उसके अगले दिन यानि 8 जून के दौरान के कहीं-कहीं हीटवेव को भी देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 पशु बीमा के रजिस्ट्रेशन आरंभ, फ्री बीमा में 42 लाख पशुओं होगें शामिल
Share this content: