Rajasthan Nakli Khad News: राजस्थान राज्य नकली खाद बनाने को लेकर में ताबड़तोड़ कार्रवाई,  14 कंपनियां शामिल, अन्य राज्य तक हो रही सप्लाई

राजस्थान प्रदेश में लगातार नकली खाद्य निर्माण घटना को लेकर छापे की कार्रवाई देखने को मिली है। नकली खाद के बनाए जाने के मामले लगातार सामने आने से राजस्थान प्रदेश के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों के किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। प्रदेश में अभी तक नकली खाद बनाए जाने की कार्रवाई में 14 कंपनियां सीज किया जा चुका है।

Rajasthan fake fertilizer News

इस घटना के मामले में बड़े खुलासा होने के पश्चात राज्य सरकार कृषि विभाग के द्वारा 160 लोगों की टीम को तैयार कर पूरे प्रदेश में खाद की कंपनियों पर छापे की कार्रवाई को आरंभ किया गया। वहीं खाद बनाने को लेकर 10 FIR भी दर्ज किया जा चुका।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदेश में इन खाद कंपनियों को चला रहे मालिकों कि पूछताछ में सामने आया है। कि देश के अलग-अलग 16 राज्यों में नकली खाद की सप्लाई किया जा रहा था।

राजस्थान प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के द्वारा बताया गया है कि नकली खाद के बनाए जाने से किसान के साथ-साथ उनकी जमीन को भी बर्बादी करने में इन फैक्ट्री मालिकों को चार महीने के लिए जेल में भेजा जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि राजस्थान प्रदेश इसके नजदीकी इलाकों में चलाई जा रही खाद की 34 कंपनियां जो नकली खाद बनाने का कार्य में शामिल। जिस में से अधिकतर कंपनियों की ओर से दिल्ली वो तमिलनाडु खाद बनाने के लाइसेंस को प्राप्त कर रखा था। और इसमें जैविक खाद बनाए जाने का लाइसेंस प्राप्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान में भजनलाल सरकार का मुफ्त बिजली को लेकर नया प्लान तैयार, 1 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा फ्री स्मार्ट मीटर का लाभ

कब से बनाया जा रहा है नकली खाद

खाद बनाए जाने की जांच को लेकर यह भी सामने आया है कि कृषि विभाग की ओर से जनवरी महीने में क्वालिटी कंट्रोल टीम के ओर से जयपुर में पहुंचकर इन खाद कंपनियों का निरीक्षण किया गया था। जिसके पश्चात भी नकली खाद बनाए जाने के कार्य को जारी रखा गया।

राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा यह जानकारी जूता जा रहा है कि क्या कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से मिलीभगत से इन नकली खाद बनाने के रैकेट का कार्य किया जा रहा था।

वही इसको लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की ओर से बताया गया कि किसानों के लिए हत्या का काम कर रही इनको किसी भी मूल्य पर बक्सा नहीं जाएगा। नकली खाद बनाए जाने के मामले में सामने आई इन कंपनियों को बीते 5 वर्ष से 10 साल पुराना बताया जा रहा है। प्रदेश के किशनगढ़ से मार्बल के सैलरी का सरलता से फ्री में उपलब्ध होने के कारण यह रैकेट आरंभ हुआ।

कौन कौन सी नकली खाद कंपनी सीज हुआ

प्रदेश सरकार की ओर से नकली खाद बनाई जाने वाली कंपनियों में शामिल के खिलाफ अभी भी कार्रवाई को जारी रखा गया है। जिसकी वजह से कंपनियों के शटर को डाउन किया जा चुका है। जिसमें निम्नलिखित कंपनी के नाम नीचे दिए गए हैं।

1). ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम इंडिया
2). अतिशय बायोटेक इंडस्ट्री इंडिया
4). राघव एग्रो इंडस्ट्री श्री गोवर्धन एग्रो
5).  दिव्या एग्रो फूड इंडस्ट्री
6). श्री एग्रो, मंगलदीप बायो फर्टिलाइजर एंड कैमिकल
7). ग्रीन एग्रो इंडस्ट्री
8). सत्वम एग्रो
9). राधिका बायो फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड
10). अरावली फर्टिलाइजर.

किशनगढ़ के अलावा नकली खाद बनाने का रैकेट

इन दोनों हो रही नकली खाद बनाने के कार्य की कार्रवाई में न केवल राजस्थान प्रदेश के किशनगढ़ में बनाया जा रहा है। बल्कि नकली खाद बनाने का कार्य इसे भी दूर तक फैला हुआ है।

राजस्थान प्रदेश में नकली खाद बनाए जाने की रैकेट की जांच के पश्चात इस दायरे में बढ़ोतरी हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के अन्य हिस्सों में नकली खाद की जब्त किया है।

जैसे :-

  • श्री गंगानगर का मेसर्स साइलटेक फर्टिलाइजर जिसमें से 525 टन नकली उर्वरक
  • उदयपुर का फर्जी फर्टिलाइजर कंपनियों का 46 टन नकली उर्वरक
  • जयपुर का एशियन डॉन बायो केयर का 32 टन नकली उर्वरक जब्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश में 13 जिलों में कुछ समय होगी जोरदार बारिश, अगले तीन दिनों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट

Share this content:

error: Content is protected !!