Rajasthan Weather 29 May: राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग का 2 से 3 घंटे का येलो अलर्ट, 8 जिलों में मेघ गर्जन, आंधी और बारिश, जानें आज का मौसम
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग केंद्र जयपुर की तरफ से लगातार प्रदेश के लोगों को मौसम में बदलाव को लेकर अपडेट किया जा रहा है। बता दें कि आज राजस्थान प्रदेश में 29 मई को मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान मौसम 7 बजे का अपडेट (Rajasthan Weather Today)
मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान प्रदेश में आज सुबह के 7 बजे का समय पर अपडेट के मुताबिक आने वाले 3 घंटे के दौरान 5 जिलों जिसमें उदयपुर, सिरोही, जालौर, राजसमंद व चित्तौड़गढ़ के अलावा एक लगते क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व हल्की बारिश होने के साथ ही धूल भरी आंधी जिसकी रफ्तार 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की उम्मीद जताई है।

सुबह 7 बजकर 50 मिनट राजस्थान प्रदेश का अपडेट
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में 7 बजकर 50 मिनट के अपडेट के दौरान आगामी 3 घंटों में 3 जिलों जिसमें जैसलमेर, अलवर व जयपुर और नजदीकी जगहों पर अलग अलग हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली एवं हल्की बारिश देखने को मिल सकता है। वहीं इसके अलावा 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की धूल भरी आंधी भी देखने को मिल सकता है।
राजस्थान प्रदेश में बारिश को लेकर 3 दिन का अलर्ट
राज्य में मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के अलावा माध्यम से लेकर तेज बारिश होने के 2 दिन से लेकर 3 दिन तक जारी रहने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 केंद्र सरकार से मिली किसानों 2 बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों एमएसपी रेट में बढ़ोतरी और कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन
कई जिलों में आई बारिश के साथ आंधी
बता दें कि प्रदेश में 25 मई से नौतपा आरंभ होने के बाद भी कोई अधिक बदलाव नहीं हुआ है। वही प्रदेश में कई जिलों में तेज गति से आंधी के साथ बारिश हुई। जिसके चलते तापमान कमजोर हुआ है।
बुधवार के दोपहर के समय तक जोधपुर में सामान्य बना रहा, परंतु शाम के साथ ही तेज गति से धूलभरी आंधी व बारिश देखने को मिला। इसी तरह से कोटा में रामगंजमंडी व उदयपुर में जोरदार बारिश शहर में देखा गया। इसके अलावा प्रदेश में पाली, बाडमेर, बीकानेर व भीलवाड़ा में धूल भरी आंधी के चलते गर्मी से राहत मिली है।
Share this content: