MSP Price 2025-26: केंद्र सरकार से मिली किसानों 2 बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों एमएसपी रेट में बढ़ोतरी और कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

MSP of Kharif Crops 2025-26: देश के करोड़ों किसानों को आज मोदी सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है बता दे की कैबिनेट की ओर से आगामी खरीफ फसलों का एमएसपी रेट बढ़ाने के साथ-साथ कई बड़े फैसले लिए गए। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2025-26 के मार्केटिंग सीजन को लेकर आगामी खरीफ फसलों का कितना MSP Price बढ़ाया गया है चाहिए पूरा डिटेल..

MSP Price 2025-26

बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार के दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल का बैठक हुआ।  जिसमें भारत सरकार की ओर से 14 खरीफ फसल साल 2025-26 के मार्केटिंग सीजन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP Price में वृद्धि की जाने को लेकर मंजूरी दिया है।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य को लेकर कनेक्टिविटी मैं बिस्तर को लेकर रेलवे परियोजना में 3399 करोड रुपए का भी मंजूरी दिया गया। वहीं इसके साथ ही MISS यानी मॉडिफाइड इंटरेस्‍ट सबवेंशन स्‍कीम को भी आगे बढ़ाए जाने के लिए भी मंजूरी दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई आर्थिक मामलों को लेकर मंत्रिमंडलीय समिति की ओर से यह फैसले लिए गए। देश के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के बताए अनुसार सरकार के द्वारा धान फसल MSP Price में 69 रुपए वृद्धि होने की वजह से 2369 व धान (ग्रेड ए) का कीमत 2,389 रुपए प्रति क्विंटल तक कीमत हो गया है।

भारत सरकार ने किसानों की आमदनी को बधाई जाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में संकट को और कम करने के लिए फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल की ओर से इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) को आगे बढ़ाने को लेकर मंजूरी दिया गया है। जिसकी वजह से किसानों को योजना के माध्यम से कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त होता रहेगा।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान भजनलाल सरकार का किसानों को बड़ी सौगात, हर साल दिया जाएगा 30 हजार रुपए का राशि, जानें योजना का डिटेल

किन किन 14 खरीफ फसलों के एमएसपी को बढ़ाया

सरकार के ओर से फसल खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य किया जाता है। जिसकी वजह से किसानों को बाजार में कम होने वाली कीमत से अधिक रेट मिल सकता है। अबकी बार सरकार ने 14 जिन खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बढ़ोतरी किया गया है। जो नीचे दिए गए हैं।

1). धान
2). मक्का
3). ज्वार
4).  बाजरा
5). रागी
6). मूंग
7). उड़द
8). तुअर
9). मूंगफली
10). सोयाबीन
11). सूरजमुखी
12). तिल
13). रामतिल
14). कपास

मार्केटिंग सीजन वर्ष 2025-26 का एमएसपी रेट

फसल का नाम।कितना बढ़ायानया MSP Rate 2025-26पुराना MSP Rate 2024-25
धान (सामान्य)69 रुपए2369 रुपए2300 रुपए
धान (ग्रेड ए)69 रुपए2389 रुपए2320 रुपए
बाजरा2775 रुपए2625 रुपए150 रुपए
ज्वार (मालदंडी)3749 रुपए3421 रुपए328 रुपए
ज्वार (हाइब्रिड)3699 रुपए3371 रुपए328 रुपए
मक्का2400 रुपए2225 रुपए175 रुपए
रागी4886 रुपए4290 रुपए596 रुपए
उड़द7800 रुपए7400 रुपए400 रुपए
मूंग8768 रुपए8682 रुपए86 रुपए
अरहर/ तुवर8000 रुपए7550 रुपए450 रुपए
सूरजमुखी7721 रुपए7280 रुपए441 रुपए
मूंगफली7263 रुपए6783 रुपए480 रुपए
तिल9846 रुपए9267 रुपए579 रुपए
सोयाबीन53284892 रुपए436 रुपए
कपास (मिडिल स्टेपल)7710 रुपए7121 रुपए589 रुपए
कपास (लॉन्ग स्टेपल)8110 रुपए7521 रुपए589 रुपए
रामतिल9537 रुपए8717 रुपए820 रुपए

Share this content:

error: Content is protected !!