MSP Price 2025-26: केंद्र सरकार से मिली किसानों 2 बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों एमएसपी रेट में बढ़ोतरी और कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

MSP Price 2025-26: केंद्र सरकार से मिली किसानों 2 बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों एमएसपी रेट में बढ़ोतरी और कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

MSP of Kharif Crops 2025-26: देश के करोड़ों किसानों को आज मोदी सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है बता दे की कैबिनेट की ओर से आगामी खरीफ फसलों का एमएसपी रेट बढ़ाने के साथ-साथ कई बड़े फैसले लिए गए। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2025-26 के मार्केटिंग सीजन को लेकर आगामी खरीफ फसलों का कितना MSP Price बढ़ाया गया है चाहिए पूरा डिटेल..

MSP Price 2025-26

बता दे कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार के दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल का बैठक हुआ।  जिसमें भारत सरकार की ओर से 14 खरीफ फसल साल 2025-26 के मार्केटिंग सीजन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP Price में वृद्धि की जाने को लेकर मंजूरी दिया है।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य को लेकर कनेक्टिविटी मैं बिस्तर को लेकर रेलवे परियोजना में 3399 करोड रुपए का भी मंजूरी दिया गया। वहीं इसके साथ ही MISS यानी मॉडिफाइड इंटरेस्‍ट सबवेंशन स्‍कीम को भी आगे बढ़ाए जाने के लिए भी मंजूरी दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई आर्थिक मामलों को लेकर मंत्रिमंडलीय समिति की ओर से यह फैसले लिए गए। देश के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के बताए अनुसार सरकार के द्वारा धान फसल MSP Price में 69 रुपए वृद्धि होने की वजह से 2369 व धान (ग्रेड ए) का कीमत 2,389 रुपए प्रति क्विंटल तक कीमत हो गया है।

ये भी पढ़ें :-  Haryana New Rail Line: हरियाणा के कौन से जिले में जल्द बिछाई जाएगी रेल लाइन, 50 वर्ष का सपना होगा सा, जानें पूरी खबर

भारत सरकार ने किसानों की आमदनी को बधाई जाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में संकट को और कम करने के लिए फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल की ओर से इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर संशोधित ब्याज सहायता योजना (MISS) को आगे बढ़ाने को लेकर मंजूरी दिया गया है। जिसकी वजह से किसानों को योजना के माध्यम से कम ब्याज दर के साथ लोन प्राप्त होता रहेगा।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान भजनलाल सरकार का किसानों को बड़ी सौगात, हर साल दिया जाएगा 30 हजार रुपए का राशि, जानें योजना का डिटेल

किन किन 14 खरीफ फसलों के एमएसपी को बढ़ाया

सरकार के ओर से फसल खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य किया जाता है। जिसकी वजह से किसानों को बाजार में कम होने वाली कीमत से अधिक रेट मिल सकता है। अबकी बार सरकार ने 14 जिन खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बढ़ोतरी किया गया है। जो नीचे दिए गए हैं।

1). धान
2). मक्का
3). ज्वार
4).  बाजरा
5). रागी
6). मूंग
7). उड़द
8). तुअर
9). मूंगफली
10). सोयाबीन
11). सूरजमुखी
12). तिल
13). रामतिल
14). कपास

मार्केटिंग सीजन वर्ष 2025-26 का एमएसपी रेट

फसल का नाम। कितना बढ़ाया नया MSP Rate 2025-26 पुराना MSP Rate 2024-25
धान (सामान्य) 69 रुपए 2369 रुपए 2300 रुपए
धान (ग्रेड ए) 69 रुपए 2389 रुपए 2320 रुपए
बाजरा 2775 रुपए 2625 रुपए 150 रुपए
ज्वार (मालदंडी) 3749 रुपए 3421 रुपए 328 रुपए
ज्वार (हाइब्रिड) 3699 रुपए 3371 रुपए 328 रुपए
मक्का 2400 रुपए 2225 रुपए 175 रुपए
रागी 4886 रुपए 4290 रुपए 596 रुपए
उड़द 7800 रुपए 7400 रुपए 400 रुपए
मूंग 8768 रुपए 8682 रुपए 86 रुपए
अरहर/ तुवर 8000 रुपए 7550 रुपए 450 रुपए
सूरजमुखी 7721 रुपए 7280 रुपए 441 रुपए
मूंगफली 7263 रुपए 6783 रुपए 480 रुपए
तिल 9846 रुपए 9267 रुपए 579 रुपए
सोयाबीन 5328 4892 रुपए 436 रुपए
कपास (मिडिल स्टेपल) 7710 रुपए 7121 रुपए 589 रुपए
कपास (लॉन्ग स्टेपल) 8110 रुपए 7521 रुपए 589 रुपए
रामतिल 9537 रुपए 8717 रुपए 820 रुपए
ये भी पढ़ें :-  Rajasthan Weather Updat: राजस्थान में फिर आएगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected !!