Rajasthan Mosam Update: आज राजस्थान प्रदेश के चार संभाग में तेज आंधी के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट, जानें 3 दिन का मौसम

देश में मानसून की रफ्तार में तेजी के साथ-साथ राजस्थान प्रदेश में बीते कुछ दिनों में लगातार परिवर्तन जिसकी वजह से कई हिस्सों में आंधी व बारिश देखने को मिला है। राजस्थान प्रदेश के एक दो जगह पर हल्का बारिश देखने को मिला। बाकी हिस्सों में मौसम साफ बना रहा।

 

Rajasthan Mosam Update

 

राजस्थान प्रदेश में आज भी अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वही राजस्थान प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के अकलेरा में 15 मिमी. देखा गया।

 

राजस्थान प्रदेश में आज मौसम अपडेट 

 

Rajasthan Weather : मौसम केंद्र जयपुर अपडेट में 28 मई 2025 यानी आज बुधवार के दिन प्रदेश पर एक पूर्वी हवा का ट्रफ नजर विकसित है। जिसकी वजह से राजस्थान प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर के पश्चात कहीं-कहीं पर तेज मेघ गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। वही इस दौरान तेज हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने के आसार हैं।

 

प्रदेश के 3 जिलों में येलो अलर्ट 

 

मौसम केंद्र जयपुर ने दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर जारी अपडेट में आने वाले 3 जिलों में व इसके नजदीकी जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert), जिसमे कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल हैं। यहां पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश व तेज गति से हवा जो कि 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है।

 

Rajasthan Mosam Update
Rajasthan Mosam Update (IMD Jaipur)

 

अगले 2 दिन राजस्थान मौसम 

राजस्थान प्रदेश में आगामी दो से तीन दिन तक कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन व माध्यम से लेकर तेज बारिश होने की प्रबल संभावना जताया गया।

राजस्थान प्रदेश में 28 से 29 मई को बारिश का दौर देखा जा सकता है। इस दौरान भरतपुर, बीकानेर व जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा। वही मेघगर्जन, बारिश की भी संभावना व्यक्त किया गया।

मौसम विभाग की ओर से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आने वाले 2 से 3 दिन तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस। वहीं बाकी ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है। वही प्रदेश में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी के चलते उमस भरी गर्मी भी देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान भजनलाल सरकार का किसानों को बड़ी सौगात, हर साल दिया जाएगा 30 हजार रुपए का राशि, जानें योजना का डिटेल

Share this content:

error: Content is protected !!