Jaipur Rajasthan Weather: अभी मौजूदा समय के दौरान नौपता दौर है लेकिन अभी तक पूरी तरह से असर दिखाई दिया है। जिसमें से राजस्थान प्रदेश में भी उतना प्रभाव नहीं दिखा पाया जितना की उम्मीद किया जाता है। राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा पूरे प्रदेश में मौसम अलग-अलग तरह का देखने को मिल रहा है। राजस्थान प्रदेश में बीते दो दिन हुई बारिश के साथ ही आंधी से तापमान में गिरावट देखने को मिली है और यहां पर तापमान 6 से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक कमजोर हुआ है।
Rajasthan Weather Update
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश के कुछ कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिला। राजस्थान प्रदेश के बांसवाड़ा के कुशलगढ़ सबसे अधिक बारिश 20 मिमी. हुआ है।


मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के सबसे अधिक तापमान की बात करें तो बाड़मेर में 5.8 डिग्री सेल्सियस से सामान्य से अधिक होकर 45.2 डिग्री सेल्सियस देखा गया। वहीं इसके अलावा 33.4 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान भी बाड़मेर में दर्ज हुआ है।
आज व कल राजस्थान प्रदेश मौसम
राजस्थान प्रदेश में कल यानि सोमवार के दिन भी जयपुर में तेज धूप देखने को मिला परंतु जैसे ही शाम हुआ ठंडी हवा भी देखने को मिली। राजस्थान प्रदेश में आज मंगलवार व कल गुरुवार के दिन जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा व इसके नजदीकी कुछ जिला में गरज चमक के साथ आंधी और कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकता है। राजस्थान प्रदेश में मौसम के अंदर जयपुर के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी देखी जा सकती है।
वहीं इसके साथ ही राजस्थान प्रदेश में सीमावर्ती इलाकों में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वही की कहीं कहीं पर हिट वेव का असर भी आगामी तीन दिन तक जारी रहने की संभावना जताई है। राज्य के बाकी ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने के आसार हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 सरकार से स्प्रिंकलर पर 75 प्रतिशत सब्सिडी, खेतों में नहीं रहेगी सिंचाई के समस्या
Share this content: