Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के 6 जिलों में आने वाले 3 घंटे में बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
राजस्थान प्रदेश के कई हिस्सों में मेघ गर्जन या वज्रपात व धूल भरी आंधी सहित माध्यम बारिश देखने को मिला। जिसके चलते प्रदेश के आम लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों को तेज गति से आंधी से फसलों में नुकसान हुआ है।
Rajasthan Weather Alert
राजस्थान प्रदेश में हनुमानगढ़ जिले के नोहर में सबसे ज्यादा 53 मिमी. बारिश देखने को मिला है। इसके अलावा प्रदेश में कहीं कहीं पर उष्ण रात्रि या उष्ण लहर देखने को मिला। राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर जिले में सर्वाधिक अधिकतम 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया जो कि सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। वही इसके अलावा राज्य में 31.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान अंता बारां में देखा गया।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान की भजनलाल सरकार बदलेगी 121 गांवों की सूरत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को दिया जाएगा 1 लाख रुपए, सर्वे हुआ आरंभ

6 जिलों में अगले तीन घंटों में येलो अलर्ट
बता दें कि प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा शाम 6
बजकर 10 मिनट पर जारी अपडेट के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों व इसके नजदीकी स्थानों पर अलग अलग हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश व तेज गति से हवा जो कि 30 Km से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार जताए गए हैं। जिसमें प्रदेश के बाड़मेर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही व राजसमंद जिले शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान में नौतपा के शुरुआत से IMD का अगले 3 घंटे में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट
Share this content: