राजस्थान प्रदेश में इन दिनों लगातार चल रही हीट वेव के साथ-साथ उष्ण रात्रि भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान प्रदेश में बारिश का दौर के बीच तेज गर्मी से प्रदेशवासी प्रभावित हैं। राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक आने वाले चार से पांच दिन तक मौसम कैसा रह सकता है आईए जानते हैं पूरी डिटेल में…
Rajasthan Weather 21 May 2025 Update
राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के ओर से आज ताजा मौसम की जानकारी अपडेट किया गया, जिसमें बताया गया है कि प्रदेश में भरतपुर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हीट वेव या ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना जताई है। वहीं इसके अलावा राजस्थान प्रदेश के गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू और चूरू जिलों में भी हीटवेव व उष्णरात्रि देखा जानें कि प्रबल संभावना जताई है।
अगले 48 घंटे में राजस्थान का मौसम
प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटे के दौरान तापमान 1 से लेकर दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकता है। वही आज यानी 21 मई से 23 मई के दिन प्रदेश के शेखावाटी बीकानेर संभाग के क्षेत्र में कुछ हिस्सों पर उच्चतम तापमान 45 से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस होने के साथ-साथ हीट वेव या तीव्र हिटवेव या ऊष्णरात्री भी देखा जा सकता है।
वहीं इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में भी धूल भरी तेज हवा या लू चलने जिसका रफ्तार 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने का संभावना है।
राजस्थान प्रदेश में 22 से 26 मई तक बारिश
राज्य में कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी आने वाले 4 से 5 दिन के दौरान दोपहर के पश्चात तेज मेघ गर्जन, आंधी जिसका रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर देखने की प्रबल संभावना जताई है।
राजस्थान प्रदेश में अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 24 मई से 26 मई के बीच कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन व हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। वहीं इसके अलावा 22 मई व 23 मई को प्रदेश के बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर के पश्चात मेघ गर्जन, आंधी जिसका रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की आसार हैं।
Share this content: