Rajasthan Farmers Tarbandi Subsidy: राजस्थान के सभी किसानों को तारबंदी सब्सिडी का लाभ, जानें 70% अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें
राजस्थान प्रदेश में किसानों की बेहतरी और आय में वृद्धि किया जा सके। वहीं खेती को आवारा पशुओं से बचाव इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से किसानों के खेतों में आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए तारबंदी योजना को आरंभ किया है।
Rajasthan Farmers Tarbandi Subsidy
दरअसल बता ये है कि राज्य के किसानों को आवारा पशुओं की वजह से कई तरह की दिक्कत होती है। उनकी हरी भरी फसल में आवारा पशु पहुंच कर पूरा नष्ट करते हैं। इसके अलावा कई बार किसान को अन्य प्रकार की आर्थिक हानि भी होती है।
प्रदेश के बहुत से ऐसे किसानों है जो अपने खेत के चारों तरफ कंटीले तार को आर्थिक परेशानी की वजह से नहीं लगा सकता। लेकिन किसान को परेशान नहीं हो बल्कि राजस्थान प्रदेश सरकार से योजना का फायदा उठाएं।
क्योंकि किसान जब फसल के चारों तरफ से बाड़ लगाने यानी तारबंदी करने के साथ ही आवारा पशुओं से सुरक्षित हो जाएगी। इस सहायता को लेकर योजना को कृषि विभाग की तरफ से आरंभ किया गया है। जिसकी वजह से किसानों को को योजना के माध्यम से किसानों की भूमि पर चारों तरफ कंटीली तार की बाड़ किए जाने पर राज्य सरकार आर्थिक मदद दिया जाता है।
किन किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी
राजस्थान तारबंदी योजना में शामिल होने वाले किसानों को अलग अलग वर्ग में बांटा गया है। जिसमें छोटे और सीमांत किसानों को सबसे अधिक खर्च का 60 प्रतिशत सब्सिडी जो कि 48 हजार रुपए अधिकतम है। इसके अलावा अन्य किसान को खर्च का 50% राशि या फिर अधिकतम राशि 40 हजार रुपए है। वही वे किसान जो सामूहिक आवेदन करने वाले हैं जिसमें 10 या फिर ज्यादा किसान को टोटल खर्च का 70 प्रतिशत या फिर 56 हजार रुपए प्रत्येक किसान को अधिकतम राशि दिया जाएगा। तारबंदी योजना में तारबंदी जो कि अधिकतम 400 मीटर की दूरी पर खर्च पर सब्सिडी दिया जाएगा।
तारबंदी योजना के लिए क्या पात्रता होना चाहिए
प्रदेश के सभी वर्ग से किसान जो योजना का फायदा उठा सकते हैं। योजना में व्यक्तिगत किसान न्यूनतम 5 हेक्टेयर भूमि एक जगह पर होना चाहिए। वही इसके अलावा योजना में वे किसान जो सामूहिक आवेदन करेंगे उनके लिए किसान की संख्या कम से कम 10 हो या फिर इससे भी ज्यादा होना। इन किसानों के पास तारबंदी के लिए टोटल 5 हेक्टेयर भूमि होना जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज जो कि जरूरी हैं
1). किसान का अपना आधार कार्ड
2). किसान का पहचान पत्र
3). जमीन के कागज
4). किसान का राशन कार्ड
5). एड्रेस प्रमाण पत्र
6). मोबाइल नंबर
7). पासपोर्ट साइज फोटो
किस प्रकार से होगा आवेदन
- राजस्थान किसान तारबंदी सब्सिडी में आवेदन सबसे पहले https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे।
- जिसके बाद विकल्प Register पर दबाएं।
- अब आपको Kantedar Tarbandi Yojana SSO रजिस्ट्रेशन के पेज खुल जाएगा।
- वहीं पर “Citizen” के ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
- जिसके बाद किसान को Google ID या फिर Jan Aadhaar में से किसी 1 विकल्प का चयन करें।
- अपना एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड को बनाकर व मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।
Share this content: