Farmers Gypsum Subsidy: राज्य सरकार का किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, जिप्सम खरीद पर 75% का सब्सिडी
अभी के समय पर किसानों ने आगामी खरीफ फसलों की बुवाई कर रहे हैं। जिससे पहले किसानों को अपने खेतों में मिट्टी के सेहत सुधार किए जाने को लेकर किसानों को सरकार की तरफ से जिप्सम उर्वरक के इस्तेमाल करने को लेकर बढ़ावा दे रही है।
Farmers Gypsum Subsidy का जानकारी
जिसको लेकर किसानों को जिप्सम उर्वरक के ऊपर सरकार से बंपर सब्सिडी दिया जाएगा। किसान अपने खेत में जिप्सम का उपयोग करना अधिक लाभकारी है। जो कि तिलहन व दलहन फसलों में लाभकारी रहती है। वहीं इसके अलावा किसानों की ओर से बुवाई की जाने वाली जड़ वाली फसलों में भी अच्छा काम करती है।
खेती में जिप्सम का महत्व को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को यूपी सरकार की ओर से जिप्सम पर 75 प्रतिशत का भारी अनुदान दिया जा रहा है। जिसकी मदद से किसानों को अपनी भूमि में लगाई गई फसल में कम खर्च होने साथ साथ अधिक पैदावार भी मिलेगा।
जिप्सम बैग पर किसानों को कितना अनुदान
यूपी सरकार की तरफ से प्रदेश में खेती में जिप्सम के इस्तेमाल करने में वृद्धि को लेकर अनुदान के रूप में 75% निर्धारित किया गया है। जिसमें से केवल 25% ही राशि किसानों को खर्च करना होगा।
राज्य के 1 किसान को 2 हेक्टेयर भूमि क्षेत्रफल में जिप्सम छिड़काव करने पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। जिसमें किसानों को जिप्सम 12 बोरी (50 किलो 1 बैग) यानी कि 6 क्विंटल के ऊपर अनुदान दिया जाएगा।
जिप्सम के 1 बोरी का मूल्य 216.10 रुपए तय, जिनके पश्चात किसानों को अनुदान राशि 75% दिया जाएगा। यानी कि किसानों को केवल तकरीबन 50 रुपए 1 बैग खर्च करना होगा।
खेती की मिट्टी का पीएच मान जिप्सम के इस्तेमाल से सुधार करता है। इसके अलावा जल धारण क्षमता में बढ़ोतरी होती है। क्योंकि इसमें सल्फर व कैल्शियम के जैसे जरूरी पोषक तत्व भी पाया जाता है जिसकी वजह से किसानों को अपनी खेती में फसल को बेहतर पोषण प्राप्त होने से उनकी सेहत में भी बढ़ोतरी होगी। और इसके साथ ही लागत में भी कमी उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। जिप्सम के लिए किसानों को दिया जा रहा अनुदान राशि के लिए पंजीकरण कृषि विभाग का वेबसाइट agriculture.up.gov.in के माध्यम से करना होगा।
Share this content: