Punjab Farmers News: राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पराली से ईंधन बनाने का उद्योग, सरकार से करोड़ों रुपए का सब्सिडी लाभ

Punjab Farmers News: राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पराली से ईंधन बनाने का उद्योग, सरकार से करोड़ों रुपए का सब्सिडी लाभ

देश में बीते कुछ वर्षों में पराली जलाने को घटनाएं में वृद्धि देखने को मिली है। जिसका सीधा असर किसानों के अलावा पर्यावरण पर पड़ता है। इसकी वजह से कई राज्यों की सरकार ने समय के साथ बड़े कदम उठाए हैं। ताकि किसानों को आने वाली पराली जलाने की दिक्कत न हो। इसी कड़ी में अब पंजाब की भगवंत मान सरकार के द्वारा किसानों की बड़ी परेशानी के निपटारा को लेकर फैसला लिया है। जिसकी वजह से किसानों के द्वारा पराली जलाने में कमी होने के साथ साथ उद्योगों को बेनिफिट मिल जाएगा।

Punjab Farmers News

पंजाब राज्य सरकार की तरफ से इस योजना के माध्यम से खेत का पराली से ईंधन बना पाएंगे, जिनका उपयोग उद्योगों में किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर बॉयलर लगाने वाले उद्योगों को सब्सिडी उपलब्ध करवाएगी।

 

एक करोड़ रुपए सब्सिडी का लाभ

 

बता दें कि पंजाब प्रदेश सरकार की तरफ से केवल उन उद्योगों को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा जिसमे चावल के पराली के उपयोग से ईंधन के तौर किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का सब्सिडी 4 टन का बॉयलर व 1 करोड़ रुपए सब्सिडी का लाभ 8 टन का बॉयलर लगाने पर दिया जाएगा।

 

जिसकी वजह से 5 सौ से 6 सौ उद्योगों को फायदा मिल पाएगा। पंजाब राज्य सरकार के दावे के अनुसार प्रदेश में इस योजना के माध्यम से प्रदूषण में कमी आएगी। इसके साथ ही राज्य में वे पुराने उद्योग जो नए बॉयलर को लगाते हैं तो फिर उनको सब्सिडी में 1 करोड़ रुपए दिया जाएगा। जिसकी वजह से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें :-  राजस्थान व हरियाणा राज्यों के बीच यमुना जल बंटवारे को लेकर बनी सहमति, करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत, जानें यमुना जल समझौता अपडेट

 

कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा?

 

प्रदेश में कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंद के बताए अनुसार पंजाब सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रदेश के किसानों व उद्योग को आर्थिक फायदा होगा। उनके कहे अनुसार इसकी वजह से किसानों को आय में वृद्धि होगी। उनके द्वारा बताया गया कि प्रदेश में पराली के उपयोग किए जाने वाले उद्योगों को 5 करोड़ रुपए का सब्सिडी मिलेगा।

 

 

 

Share this content:

Previous post

Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश के 3 संभाग में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें आज व कल राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा

Next post

Sarso Rate Today 16-05-2025: सरसों के भाव आज कितना तेज, जानें राजस्थान, एमपी, यूपी और अन्य सभी राज्यों के रेट

You May Have Missed

error: Content is protected !!