UP Beej subsidy Yojana : देश में रबी फसलों की कटाई समाप्त होने के बाद बहुत से किसानों से खरीफ फसल की बुवाई करना आरंभ कर दिया है। खरीफ सीजन में फसलों के बुवाई को लेकर किसानों के द्वारा उन्नत किस्म के बीज, खाद के बारे में जानकारी प्राप्त करना आरंभ कर दिया है। इसी तरह खरीफ फसलों के उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ावा देने हेतु सरकार की ओर से भी किसानों को अलग अलग फसल के उन्नत बीज व प्रमाणित बीजों पर अनुदान दे रही है।
UP Beej Anudan Yojana Update
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को अभी से सरकारी गोदामों में से बीज की खरीद पर अनुदान का फायदा दिया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से खरीफ सीजन में किसानों के लिए उड़द, धान, मूंग, ढैंचा व अरहर आदि के बीज पर 50% अनुदान देने वाली हैं। मिली जानकारी के मुताबिक किसानों को बीज का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होने वाला है।
राज्य के किसानों को अपनी खरीफ फसलों का बीज जो कि सब्सिडी के ऊपर उपलब्ध करवाया जाएगा उसे सरकार ने अलग-अलग जनपदों में राजकीय बीज गोदाम खोला गया है। किसान हर सीजन में बुवाई के लिए अलग अलग फसलों का बीज गोदामों के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में किसान खरीफ फसलों का प्रमाणित बीज खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 सरकार की किसानों के लिए बड़ी सौगात, 8 हजार से अधिक पौंड का होगा निर्माण, पैदावार में 13 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य
किसानों को कैसे मिलेगा बीज खरीद पर सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से अनुदान पर मिलने वाला बीच ज्यादा से ज्यादा किसानों को पारदर्शिता के साथ प्राप्त हो सके इसलिए योजना में बदलाव किया है। बता दे की योजना में पहले किसानों को बीज खरीद करने पर पूरा मूल्य को जमा करना होता था और उसके पश्चात सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाता में जारी होता था।
जिसकी वजह से किसानों को बी पर मिलने वाले सब्सिडी के लिए कई महीनो तक का इंतजार भी रहता था लेकिन अब सरकार की ओर से इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। और अब किसानों को बीज पर तुरंत ही खरीद पर सब्सिडी मिलेगा।
इस तरह प्रदेश सरकार की इस योजना में अब बी पर निर्धारित किए गए मूल्य का आधा मूल्य ही किसानों को देना है। और किसानों को बीज की खरीद करते समय आधार कार्ड साथ में रखना होगा।
किसानों को धान, ढैंचा, मूंग, अरहर व उड़द के बीज की खरीद करने से पहले पंजीकरण जरूरी होगा। किसानों को पंजीकरण को लेकर उत्तर प्रदेश किसान पारदर्शी पोर्टल agriculture.up.gov.in पर विजिट कर करना होगा। बता दे 2 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने वाले 1 किसान को बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
कितना रखा गया है प्रमाणित बीजों का मूल्य?
मिली जानकारी के अनुसार राज्य में किसानों को राजकीय गोदाम में से प्रमाणित बीज ले सकते हैं। जिसके लिए सरकार के द्वारा खरीफ सीजन में बुवाई के लिए बीज की कीमत तय किया गया है। जिसके लिए बासमती धान बीज कीमत 61.38 रूपये, मोटा धान 44.88 रूपये, महीन धान बीज खरीद कीमत 45.09 रूपये प्रति किलो निर्धारित किया गया। वही ऐसी तरह से अरहर बीज की कीमत 171.42 रूपये, मूंग का 116.85 रूपये, उड़द बीज का मूल्य 145.20 रूपये और ढैंचा बीज की कीमत 116 रुपए प्रति किलो के अनुसार निर्धारित है।
सरकार ने इन सभी फसलों के बीज के कीमत पर 50% सब्सिडी एट सोर्स मिलेगा। यानी कि किसानों को बीज की खरीद करते समय ही दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 देश में मध्य प्रदेश राज्य गेहूं खरीद का नया रिकॉर्ड, 9 लाख किसानों को 175 रुपए बोनस का लाभ
Share this content: