Gold Silver Price 13 May 2025: आज इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBJA) मंगलवार 13 मई 2025 के दिन जारी के गए सोना चांदी की कीमतों में तेजी आई है। बता दें कि आज 24 कैरेट सोना की कीमत कल यानी 12 मई की तुलना में 10 ग्राम सोना 1268 रुपए तेज हुआ है। वहीं 999 शुद्धता चांदी के दाम में 2725 रुपए प्रति किलो तक कल से तेज हो गई है।
Sona Chandi Rate 13/05/2025
Sona Chandi Rate: आज सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 13 मई को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना कीमत 1268 रुपए महंगा होकर 94344 रुपए दर्ज किया गया है। वही प्रति किलोग्राम चांदी के दाम 2725 के उछाल के साथ 96820 रुपए पहुंच गई है। इसके अलावा अगर अन्य कैरेट के दाम की बात करें तो 23 कैरेट सोना, 22 कैरेट, 18 कैरेट व 14 कैरेट सोना के भाव क्रमशः 1263, 1161, 951 व 741 रुपए प्रति 10 ग्राम तेज हुआ है।
ये भी पढ़ें 👉 मई महीने में कौन से दिन से नौपता की होगी शुरुआत?, 15 दिनों तक होगा प्रचंड गर्मी से सामना
5 बड़े शहरों में सोना के भाव
देश की राजधानी दिल्ली व मुंबई सहित 5 बड़े शहरों के सोना के कीमत इस प्रकार से है :-
1). दिल्ली 22 कैरेट सोना कीमत 87700 रुपए, 24 कैरेट सोना रेट 95770 रुपए प्रति 10 ग्राम
2). मुंबई 22 कैरेट सोना दाम 87650 रुपए, 24 कैरेट सोना कीमत 95620 रुपए प्रति 10 ग्राम
3). कोलकाता 22 कैरेट सोना कीमत 87650 रुपए , 24 कैरेट सोना के रेट 95620 रुपए प्रति 10 ग्राम
4). चेन्नई 22 कैरेट सोना के भाव 87650 रुपए, 24 कैरेट सोना कीमत 95620 रुपए प्रति 10 ग्राम
5). भोपाल 22 कैरेट सोना रेट 88850 रुपए, 24 कैरेट सोना के रेट 96930 रुपए प्रति 10 ग्राम
सोना और चांदी आज का ताजा भाव देखें
- 24 कैरेट सोना 94344 रुपए प्रति 10 ग्राम 1268 रुपए महंगा
- 23 कैरेट सोना 93966 रुपए प्रति 10 ग्राम 1263 रुपए महंगा
- 22 कैरेट सोना 86419 रुपए प्रति 10 ग्राम 1161 रुपए महंगा
- 18 कैरेट सोना 70758 रुपए प्रति 10 ग्राम 951 रुपए महंगा
- 14 कैरेट सोना 55191 रुपए प्रति 10 ग्राम 741 रुपए महंगा
- 999 शुद्धता चांदी 96820 रुपए प्रति किलोग्राम 2725 रुपए महंगी
नोट :- बता दें कि ऊपर दिए गए सोना चांदी के दाम IBJA (ibjarates.com) के द्वारा जारी किया गया। जिसमें सोना चांदी के आभूषण के बनने का खर्च व GST को जोड़ा नहीं है। बड़े शहरों के सोना के रेट ज्वैलर्स से लिया गया है। सोना चांदी व आभूषण खरीद या बेचने से पहले अपने आसपास के ज्वैलर्स से एक बार कीमतों की अवश्य पुष्टि करें।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश के 25 जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें आगामी 15 मई तक का मौसम अपडेट
Share this content: