HBSE 12th Result 2025: हरियाणा 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, जानें टॉप 5 स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के नाम

हरियाणा प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। हरियाणा प्रदेश में पास प्रतिशत की संख्या में टॉप जिले की बात करें तो जींद जिला रहा है। वही सबसे नीचे पायदान पर नूंह रहा है।

HBSE 12th Result 2025

हरियाणा प्रदेश में बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल की ओर से परिणाम को जारी किया गया जिसमें उनकी ओर से बताया गया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाया गया सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का रिजल्ट जारी करने के बाद इसका परिणाम परीक्षा देने वाली विद्यार्थियों को जानने के लिए बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट  www.bseh.org.in पर जाकर देखा जा सकता है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष  के द्वारा
परीक्षा परिणाम को लेकर सीनियर सेकेंडरी नियमित में 85.66 % परिणाम रहा है। वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में 63.21 % का परिणाम रहा है। वही इस परीक्षा में छात्रों के द्वारा अच्छा परिणाम परीक्षा में प्राप्त किया है उनकी हार्दिक बधाई दिया गया।

उनके अनुसार सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा के दौरान 193828 परीक्षार्थी जिसमें से 7900 अनुत्तीर्ण व 166031 उत्तीर्ण हुए हैं। सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में प्रविष्ठ छात्राओं की संख्या 97561 जिसमें से 87227 पास किया गया। जिनका 89.41 पास प्रतिशतता 89.41 रही है।

वही इसके अलावा 96267 छात्रों के द्वारा परीक्षा में 78804 पास हो पाए, जिनका 81.86 पास प्रतिशतता रही है। इस बार लड़कों के मुकाबले में लड़कियों ने 7.55 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशतता रही है।

  • कॉमर्स संकाय 92.20%
  • विज्ञान संकाय 83.05%
  • कला संकाय 85.31%

इस दौरान परीक्षा में राजकीय व प्राइवेट विद्यालयों में परिणाम को लेकर लेकर बताया गया है कि विद्यार्थियों का परिणाम राजकीय विद्यालयों में 84.67% और प्राइवेट विद्यालयों में 86.98 प्रतिशत हुआ। वहीं विद्यार्थियों ने परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र 85.94 प्रतिशत, शहरी क्षेत्र में 85.03 प्रतिशत रहा हैं।

इसे भी पढ़ें 👉 सरकार की किसानों के लिए बड़ी सौगात, 8 हजार से अधिक पौंड का होगा निर्माण, पैदावार में 13 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य

परीक्षा में टॉप 5 स्थान

पहला स्थान: हरियाणा प्रदेश के कैथल में स्योंमाजरा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अर्पणदीप सिंह की ओर से 497 नंबर टोटल 500 में से हासिल करते हुए पहला स्थान बनाया है।

दूसरा स्थान: प्रदेश के सोनीपत में स्थित गांव मनौली से रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा करीना व जींद में नरवाना से एसडी कन्या स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा यशिका ने प्राप्त किया है। इनके द्वारा टोटल 500 अंक में से 495 नंबर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

तीसरा स्थान: जींद में स्थित डीएन मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सरोज के द्वारा टोटल 500 अंक में से 494 नंबर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चौथा स्थान: इस परीक्षा के दौरान चार विद्यार्थी ऐसे जिनके द्वारा चौथा स्थान हासिल किया है। जिनके द्वारा टोटल 500 अंक में से 493 अंक हासिल किए गए।

  • भिवानी में तोशाम से पीएस नवयुग स्कूल से नमन वर्मा
  • रेवाड़ी में भाखली स्थित एसकेजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रजत
  • चरखी दादरी में वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से नैंसी
  • भिवानी में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अफसाना

पांचवां स्थान: इस परिक्षा में पांचवा स्थान भिवानी में  ढाणी भाखरा के आर्यन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वंदना व फतेहाबाद जिले में ढांगरा मॉडल केएम स्कूल से चंचल ने पांचवें स्थान पर रहे हैं। जिनके द्वारा टोटल 500 अंक में से 492 नंबर प्राप्त किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 राज्य सरकार का 32 लाख सोलर पंप देने का निर्णय, किसानों को मिलेगा 90% सब्सिडी का लाभ

Share this content:

error: Content is protected !!