Nautapa 2025: मई महीने में कौन से दिन से नौपता की होगी शुरुआत?, 15 दिनों तक होगा प्रचंड गर्मी से सामना

इस वर्ष का मई महीना अब आधा बीतने के करीब पहुंच चुका है और मई महीने के दौरान आसमान में गर्मी अपना असर दिखाया है। लेकिन उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार मौसम बदलाव के चलते बारिश आंधी से गर्मी से राहत जरूर मिला है। वहीं इसके अलावा अब नौतपा भी आरंभ होने जा रहे हैं, जो कि 9 दिनों तक चलता है।

Nautapa 2025 Update

आप सभी को पता होगा कि नौतपा की समय अवधि के दौरान गर्मी अपने चरम पर होता है और इस समय के दौरान सूर्य देव अपनी आग की प्रचंड स्तर पर होते हैं। नौतपा को वैसे नवतपा भी कहा जाता है। ज्योतिष में नौतपा से जुड़ाव रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं पूरी डिटेल…

ये भी पढ़ें 👉  राजस्थान प्रदेश में हुई बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग का आज से 8 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

कौन से दिन नौतपा होगा शुरू

अबकी बार 25 मई के दिन से नौतपा आरंभ होने वाले हैं जो कि 9 दिन तक चलने वाला है जो कि अगले महीने 2 से 3 जून तक होगा। वहीं नौतपा की शुरुआत जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से होती है। वहीं इसका समाप्त होने का समय सूर्य मृगराशि नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ होगा। जो कि बताया जा रहा है कि 8 जून को समाप्त होने वाला है।  ऐसे में यह 15 दिनों के दौरान धरती के तापमान में सबसे ज्यादा रहेगा।

नौतपा गुजरने पर होगा अच्छी बारिश

अबकी बार नौतपा के 15 दिनों में अधिक गर्मी के कारण बारिश भी अच्छी बताया जा रहा है। नौतपा के समय तेज गर्मी होती है जिसको भीषण गर्मी के तौर पर माना जाता है। ऐसे में लोगों को नौतपा के अवधि सीमा में गर्मी से राहत के लिए जरूरी बचाव करना चाहिए। लोगों को घर से बाहर कम निकलने के साथ साथ ज्यादा पानी पीना चाहिए। नौतपा के आरंभ में  में सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में रहने वाले हैं। वहीं रोहिणी नक्षत्र शुक्र देव का नक्षत्र माना गया है। और सूर्य देव के लिए शुक्र देव के शत्रु नक्षत्र माना गया है।

ये भी पढ़ें 👉 राज्य सरकार का 32 लाख सोलर पंप देने का निर्णय, किसानों को मिलेगा 90% सब्सिडी का लाभ

Share this content:

error: Content is protected !!