Sarso Price News: सीमा पर तनाव सरसों के भाव 250 रुपए का बढ़ोतरी, अब आगे सरसों के भाव में तेजी या गिरावट

Mustard Rate: सप्ताह के शुरुआत में सोमवार के दिन में दिल्ली सरसों के रेट 6075 से लेकर 6100 रुपए प्रति क्विंटल के साथ खुला था। जो कि शनिवार शाम को दिल्ली मंडी सरसों भाव 6300 रुपए प्रति क्विंटल के साथ बंद हुआ। यानी एक हफ्ते में सरसों 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। ऐसे में आइए जानें Sarso Price News क्या हैं…

 

बीते सप्ताह पर एक नजर (Sarso Price News)

एक सप्ताह में भारत पाकिस्तान तनाव के चलते सरसो कीमत 250 से लेकर 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिला। बिकवाली घटने से मीलों ने सरसो के भाव बढ़ाए। अन्य तेलों की तरह सरसो तेल में भी 5 से लेकर 6 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पैनिक वाले माहौल में सबको तेल लेने की होड़ मची थी जबकि डिमांड में मिला जुल रुख था।

सरसो तेल की ताजा रिपोर्ट

पोर्ट पर सप्लाई बाधित होने की रिपोर्ट से सरसो तेल में भी तेजी दिखाई। जयपुर कच्ची घानी 5 रुपए प्रति किलो बढ़कर 1250 से लेकर 1260 रुपए पंहुचा। 1350 जयपुर कच्ची घानी के लिए रेजिस्टेंस है।

इसी तरह से कीमत 1350 के ऊपर बनी रहने पर 4 से लेकर 5 रुपए प्रति किलो का तेजी देखने को मिला। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ने वाले तनाव में आई कमी की वजह से इन स्तरों से पहले 2 से लेकर 3 रुपए प्रति किलो की गिरावट की सम्भावना है।

सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

हमने लगातार अपनी रिपोर्ट में लिखा है की सरसो का फंडामेंटल मजबूत है। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए मीलों ने खरीदारी भाव 250 से लेकर 300 रुपए बढ़ाया।

हालांकि पिछले सप्ताह की तेजी युद्ध के माहौल में आई थी। इसलिए 150 से लेकर 200 रुपए की गिरावट आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है।

जयपुर सरसो के भाव 6425 से लेकर 6450 के रेजिस्टैंस पर पहुंच गया। इसलिए आगे की तेजी के लिए इसके ऊपर टिकना जरुरी है। सरसो का स्टॉक पिछले वर्ष की तुलना में कम है इसलिए बड़ी मंदी नहीं है।

ऊंचे में डिमांड अटक सकती है जिससे शार्ट टर्म में कुछ करेक्शन आ सकती है। लेकिन लम्बी अवधि का नजरिया अब भी मजबूत है इसलिए सरसो अभी होल्ड़ करने की राय है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लेना चाहिए।

 

Share this content:

error: Content is protected !!