Monsoon 2025 Update: देश भर में किसानों व आम जनता के लिए खुशखबरी, इस वर्ष का मानसून में झमाझम बारिश, जाने ताजा अपडेट

देश में किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर आ रही है बता दे की 10 में को भारत मौसम विभाग IMD की ओर से वर्ष 2025 में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon 2025 Update) को लेकर भविष्यवाणी किया गया है। जिसमें मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार इस वर्ष मानसून समय से पहले चार दिन यानी की 27 मई को ही केरल राज्य में पहुंच सकता है।

Monsoon 2025 Update

दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रूप से केरल राज्य के तट पर पहुंचने में 1 जून का समय माना जाता है लेकिन मौसम विभाग की ओर से अपडेट के माने तो आगामी मानसून 27 मई को प्रवेश करता है तो यह 16 वर्ष में पहली बार होने वाला है जो कि इतना जल्दी दस्तक देगा ।

वर्ष 2009 में मानसून का दस्तक 23 मई को हुआ था वही इससे पहले वर्ष 2024 में 30 मई को केरल में पहुंचा था। वहीं इसके साथ ही वर्ष 2022 के दौरान मानसून केरल में 29 मई को पहुंचा। पूरे देश में आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून से आकर 8 जुलाई तक पूरे क्षेत्र में पहुंच जाता है।

कैसा रहेगा इस वर्ष मानसून सीजन

मौसम विभाग की ओर से इससे पूर्व 15 अप्रैल को भी मानसून 2025 को लेकर अपनी ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया जिसमें मौसम विभाग के मुताबिक अबकी बार इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन 2025 के अवधि के दौरान पूरा देश में सामान्य या से अधिक बारिश होने का उम्मीद जताया गया । इस वर्ष मानसून सीजन को लेकर मौसम विभाग के मुताबिक जून महीने से लेकर सितंबर महीने के बीच दीर्घ अवधि औसत यानी कि LPA का 105% बरसात होने की उम्मीद है। और इस पूर्वानुमान में 5 प्लस या माइनस तक त्रुटि भी हो सकता है। मुख्य तौर पर मानसून सीजन में 96% से 104% तक सामान्य ही माना गया है।

मौसम विभाग की पहले से जारी भविष्यवाणी

बता दे कि भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमटी की ओर से साल 2005 से लेकर अभी तक मानसून केरल में पहुंचने को लेकर भविष्यवाणी की गई जिसमें से मात्र 2015 है की भविष्यवाणी को छोड़ दें तो मानसून के आगमन का सही व सटीक भविष्यवाणी किया गया। वही साल 2024 में मानसून को लेकर मौसम विभाग की ओर से केरल राज्य में पहुंचने को लेकर 31 मई का दिनांक दिया। वही मानसून 30 में के दिन ही पहुंच गया था जो कि तकरीबन सिटी साबित हुआ।

Share this content:

error: Content is protected !!