Rajasthan Sarkari Yojana: राजस्थान के किसानों को मिलेगा नैनो यूरिया छिड़काव पर अनुदान, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए के लिए, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को प्रति हैक्टेयर भूमि पर 2000 रुपए का अनुदान, जानें Rajasthan Sarkari Yojana की पूरी जानकारी…

देश में किसानों को बेहतर उत्पादन व आर्थिक मदद के लिए केंद्र व राज्यों सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं को चलाया जा रहा है। जिसके चलते किसानों को अपनी फसल में अनुदान दिया जाता है।

Rajasthan Sarkari Yojana

राजस्थान प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों को योजना के माध्यम से 2 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा। किसानों को मिलने वाले अनुदान का फायदा केवल उन किसानों को ही मिलेगा जो किसान अपने खेतों में यूरिया की जगह पर नैनो यूरिया का उपयोग करने वाले हैं। ऐसे में किसानों को यह यह जानना जरूरी है कि आखिर यह योजना क्या है और इसका लाभ किस प्रकार से मिलेगा, जानें योजना का पूरा अपडेट..

योजना क्या है जानें डिटेल

राज्य सरकार की तरफ से किसानों को अपनी इस योजना के जरिए खेतों में छिड़काव किया जाएगा। छिड़काव के लिए सवा लीटर नैनो यूरिया प्रति हैक्टेयर होगा। किसानों को राज किसान साथी पोर्टल पर क्लस्टर चयन के पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

इसके पश्चात किसान क्रय-विक्रय सहकारी समिति, पंजीकृत विक्रेता या फिर इसके अलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा नैनो यूरिया खरीद पाएंगे

वहीं नमो ड्रोन दीदी योजना और कस्टम हायरिंग सेंटर पर उपलब्ध ड्रोन की सहायता से नैनो यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है।

किसानों को पहले अपने खुद के पैसे से यूरिया का छिड़काव किया जाएगा। जिसके पश्चात इसके जुड़े सहायक कृषि अधिकारी और पर्यवेक्षक की ओर से राज किसान भौतिक सत्यापन ऐप के जरिए कृषि विस्तार के संयुक्त निदेशक के पास भेजा जाएगा।

उसी के मुताबिक इससे जुड़े किसानों को 2 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के खर्च का शत प्रतिशत अनुदान राशि किसानों के बैंक खातों में डाला जाएगा।

बता दें कि कृषि विस्तार सहायक निदेशक अशोक कुमार मीणा की ओर से बताए अनुसार किसान अपनी फसल में नाइट्रोजन को पूरा करने में यूरिया को डालता है। इसकी कमी की पूर्ति के लिए यूरिया के स्थान पर नैनो यूरिया छिड़काव से पूरा कर सकते हैं।

प्रति हेक्टेयर कितना मिलेगा किसानों को अनुदान

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के माध्यम से कृषि विभाग के द्वारा राजस्थान प्रदेश के दौसा जिले में नैनो यूरिया का 1180 हैक्टेयर क्षेत्र में छिड़काव होगा।  जिसमें से प्रति हेक्टेयर किसानों 2000 रुपए का अनुदान मिलेगा। नैनो यूरिया के छिड़काव को लेकर क्लस्टर बनेगा। जिसमें से 1 क्लस्टर कम से कम 10 हेक्टेयर भूमि का बनेगा और इसके लिए भूमि की आवश्यकता की बात करें तो 1 स्थान पर 10 हेक्टेयर भूमि यानी 40 बीघा होना आवश्यक है।

यूरिया छिड़काव को लेकर लक्ष्य होगा आवंटित

बता दें कि कृषि विस्तार के संयुक्त निदेशक और सहायक निदेशक की ओर से नैनो यूरिया छिड़काव क्रियान्वयन को लेकर सहायक कृषि अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को लक्ष्य आवंटित किया जाएगा। किसान को अपने खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव रबी सीजन सीजन में सरसों, गेहूं व खरीफ सीजन फसल मक्का, बाजरा व मूंगफली में कर पाएंगे। किसान नैनो यूरिया का ड्रोन के द्वारा छिड़काव होगा।

किसानों को मिलेगा पूरा डिटेल

किसान मौजूदा समय के दौरान अपने खेतों में यूरिया की आपूर्ति को लेकर जरूरी नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है। इसके ऑप्शन के लिए विभाग की तरफ से नैनो यूरिया को बढ़ावा दिए जाने को लेकर 1180 हेक्टेयर भूमि में प्रदर्शन आयोजित होगा। इसके अलावा किसानों को इसका जानकारी दिया जाएगा।

Share this content:

error: Content is protected !!