Kisan Credit Card Scheme: राज्य में 25 लाख किसानों की बल्ले बल्ले, सीएम के ऐलान से किसानों को नहीं होगा खेती करने में परेशानी

मौजूदा समय में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई योजनाओं के मध्य से किसानों के लिए बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा इसी क्रम में अब नए 25 लाख किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान  शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया। जिसको लेकर प्रदेश के सभी 75 जिलों के कमिश्नर व जिलाधिकारीयों को भी निर्देश जारी किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान UP सरकार की ओर से 71 लाख से भी ज्यादा किसानों को  किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी की सुविधा दिया गया है।

Kisan Credit Card Scheme Update

यूपी की योगी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में शामिल होने वाले सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए जाने को लेकर काम में तेजी लाया गया है। प्रदेश में इस काम को लेकर व्यावसायिक बैंकों व सहकारी बैंक की सहायता से कार्ड के वितरण को पूरा किया जा रहा है। बता दे कि भारत सरकार की ओर से भी सभी लाभार्थी किसानों को केसीसी में जोड़े जाने को लेकर निर्देश दिया गया है, जिसकी वजह से उनको फसली ऋण की तरह सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

कितना बदलाव होगा किसानों के भविष्य में

उत्तर प्रदेश राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से खेती व किसानों को लाभदायक बनाए जाने को लेकर योजना को तैयार किया गया जिसका मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के साथ-साथ कृषि को आर्थिक रूप से भी मजबूत करना है।

सरकार की इसी नीति में किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी शामिल है ताकि किसानों को आर्थिक मदद समय पर मिलेगा और साहूकारों के चंगुल से बचाव होगा।

फसली ऋण वितरण के कार्य में आई गति

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से पिछले ऋण वितरण में बढ़ोतरी देखने को मिला है। और इस योजना के चलते किसानों को खेती करने के लिए जरूरी धनराशि भी बैंक के द्वारा कम ब्याज पर उपलब्ध करवाया जाता है। जिसके चलते उनको अपनी खेती के लिए उन्नत बीज, कीटनाशक, खाद आदि को खरीद पाने में आसानी होता है और उनकी पैदावार में भी बढ़ोतरी होता है। जिसकी वजह से उनकी इनकम में बढ़ोतरी होता है। राज्य सरकार की ओर से आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान नए 25 लाख किसानों को केसीसी योजना में कनेक्ट करने की योजना बनाया गया है। जिसको लेकर जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा और पात्र किसानों को चिन्हित कर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

Share this content:

error: Content is protected !!