Rajasthan REET Result: राजस्थान रीट रिजल्ट जारी होने वाला है, जानें अपने परीक्षा का परिणाम, जानें चेक करने का तरीका

राजस्थान प्रदेश की लाखों रीट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दे कि आज यानी 8 मई के दिन राजस्थान सीट परिणाम जारी होने वाला है। आज 08 मई दोपहर के 3 बजकर 15 मिनट पर राजस्थान बोर्ड रीट यानी कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का परिणाम दिखाया जाएगा है।

Rajasthan REET Result अपडेट

राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा रिजल्ट जारी करने वाले हैं। ऐसे में परीक्षार्थी जिनके द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया है वे अपना रीट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर reet2024.co.in पर पहुंच कर चेक कर पाएंगे।

राजस्थान प्रदेश में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को 27 व 28 फरवरी के दौरान 3 पारियों में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में टोटल 13 लाख 77 हजार 256 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। प्रदेश में इस एग्जाम में लेवल-वन और लेवल-2 के कैंडिडेट्स क्रमशः 4 लाख 6 हजार 953 और 9 लाख 70 हजार 303 ने भाग लिया था। वहीं इसके एग्जाम को लेकर कुल 15 लाख 44 हजार 518 के द्वारा आवेदन किया गया था।

कई प्रश्नों के दिया गया है बोनस अंक

बता दें कि रीट 2024 में लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की को आरबीएसीई के द्वारा 25 मार्च 2025 को जारी किया गया था। इसके अलावा परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज किए जाने को लेकर समय रखा गया। जिसके बाद रीट लेवल-1 व लेवल-2 परीक्षा के कुछ प्रश्नों के बोनस अंक दिया गया है। जीत की आंसर की जारी किया गया जिसमें अलग-अलग पेपर के अनुसार 5 प्रश्नों पर बोनस अंक दिया जाएगा। इसके अलावा दो ऑप्शन वाले 7 प्रश्नों को भी सही माना है।

वही रीट लेवल 2 में भी आंसर की 2025 जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से हर पाली में एक-एक अंक यानी 2% को हटाया गया। जिसकी वजह से उम्मीदवारों को बोनस अंक दिया जाएगा।

इसी प्रकार से रीट लेवल वन में भी आंसर की 2025 जिसमें 3% को हटाया गया है और उम्मीदवारों को बोनस अंक दिया जाएगा वहीं 7% जिसमें दो विकल्प को सही माना है और उम्मीदवारों को इन दोनों में से कोई भी चुनाव होगा तो उनका नंबर मिलेगा।

किस तरह से चेक करें रीट 2024 का रिजल्ट

1). परीक्षार्थी को ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in को ओपन करें।

2). जिसके बाद होम पेज पर रिजल्ट टैब को दबाना होगा।

3). जिसके पश्चात REET RESULT 2024 का दिए गए लिंक (Link) पर दबाना होगा।

4). अब आपके सामने स्क्रीन पर रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल खुल आ जाएगी।

5). अब ओपन होने वाली रिजल्ट पीडीएफ फाइल में जाकर आपको अपने नाम व रोल नंबर से चेक किया जा सकता है।

6). आप रीट रिजल्ट 2024 को पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।

7). जिसके चलते आपको कभी भी भविष्य में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Share this content:

error: Content is protected !!