Soyabean Price: पिछला हफ्ता की शुरुआत सोमवार सोयाबीन महाराष्ट्र सोलापुर 4730 रुपए प्रति क्विंटल पर खुला था ओर जो कि शनिवार शाम को कीमत 4600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से 130 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, प्लांटों की सुस्त डिमांड और पक्के माल में नरमी से सोयाबीन में गिरावट आई।
Soyabean Teji Mandi Update
- सोयमील और सोया तेल में कमजोरी के चलते प्लांटों ने खरीदारी घटाई। वहीं इस बीच मंडियों में दैनिक आवक भी 1.5 से 2 लाख बोरी की बनी रही। 21 अप्रैल से नाफेड ने सोयाबीन की नीलामी फिर से शुरू की। 24 अप्रैल तक नाफेड ने अब तक 78,000 टन के करीब सोयाबीन की नीलामी की है।
- नाफेड एमपी में 4350-4400 के बीच की सोयाबीन की बिकवाली कर रहा है। नाफेड की निचे भाव में बिकवाली से सोयाबीन के भाव अब दबाव में है। वहीं सोयमील की डिमांड भी बेहद कमजोर हो गई है।
- मार्च-अप्रैल में सोयमील के भाव में 4000-5000 रुपये/टन की तेजी के बाद भारतीय सोयमील अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी पकड़ खो चूका है। ऐसे में निर्यात मांग कमजोर पड़ने इसमें तेजी की उम्मीद कम। नाफेड की बिकवाली शुरू होने, सोयमील की डिमांड कमजोर पड़ने से अब सोयाबीन की तेजी सिमित रहेगी।
- महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट 4900 का जो हाई बनाया है उसके ऊपर निकलने की सम्भावना कम है। वहीं नाफेड ज्यादा भाव घटाकर सोयाबीन की बिकवाली भी नहीं करेगा इसलिए बड़ी मंडी भी नहीं दिखती। बुवाई शुरू होने और मौसम के प्रभाव तक सोयाबीन (कीर्ति) 4500/4900 के बीच ट्रेड करने का अनुमान है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
Note:- आज आपने जाना www.starmandi.com पर Soyabean Teji Mandi Update: नाफेड ने सोयाबीन की नीलामी फिर से शुरू, सोयाबीन के दाम में गिरावट देखने मिला, जानें तेजी मंदी अपडेट । बता दें कि किसान या व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से ही करें। क्योंकि सरसों फसल में कोई भी तेजी या गिरावट मौसम, केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय, मांग और आवक पर निर्भर रहने वाला है।