Hydrogen Train News: हरियाणा प्रदेश को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, इस रेलवे स्टेशन से पहली हाईड्रोजन ट्रेन होगा शुरू

Haryana Jind News: हाइड्रोजन ट्रेन दुनिया में चार देशों में चलाया जा रहा है और अब जल्द ही हमारे देश भारत में भी इसे आरंभ किया जाएगा। हरियाणा प्रदेश के लिए पहली हाइड्रोजन ट्रेन में यात्रा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। यानी कि देश में पहला हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) हरियाणा राज्य में आरंभ किया जाएगा।

Hydrogen Train News

यह हरियाणा प्रदेश की जींद से चलने वाली है और इसको लेकर जींद में हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण करने का काम इसी वर्ष के जुलाई माह तक पूरा हो जाएगा। जिसकी जस्ट पश्चात ही हाइड्रोजन से चलने वाला देश में पहली ट्रेन जो जींद से सोनीपत रेलवे लाइन पर रवाना होगा।

इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए का इंतजार होगा खत्म, जानें ताजा जानकारी

हाइड्रोजन ट्रेन जुलाई महीने से आरंभ

 

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश रेलवे महाप्रबंधक आलोक वर्मा ने 20 अप्रैल 2025 को हरियाणा प्रदेश के जींद रेलवे स्टेशन के साथ हाइड्रोजन प्लांट में पहुंचे। किए उनकी ओर से प्लांट का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात उनकी ओर से कहा गया कि हाइड्रोजन से संचालित होने वाली ट्रेन के निर्माण का कार्य चेन्नई में आरंभ है।

 

यह अभी पूरा होने के कगार पर पहुंच चुका है। उनके अनुसार हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण के काम को तेज गति से किया जा रहा है। इसको जो कंपनी बना रही है वह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पूरा इंतजाम कर किया जा रहा है।

उनके द्वारा उम्मीद जताई हुए बताया कि आने वाले 2 महीने के भीतर प्लांट का निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। वहीं इसी अवधि में चेन्नई से हाईड्रोजन से चलने वाली ट्रेन को पहुंचाने को तैयार हो जाएगा।

वहीं प्लांट का निर्माण का काम को पूरा किए जाने के बाद ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। इसके पश्चात हाईड्रोजन ट्रेन को हरी झंडी मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सालाना आय 1.80 लाख से कम परिवारों को हरियाणा प्रदेश सरकार की नई सौगात, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा

Share this content:

error: Content is protected !!