आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया पर मैसेज ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) का प्रयोग लगभग सभी करते हैं। व्हाट्सएप पर आज शनिवार के दिन हजारों यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि यह आज डाउन हो गया है।
WhatsApp Down Update
बता दे भारत देश के अलावा दुनिया भर में यह कार्य नहीं कर पा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत देश के कई यूजर्स को मैसेज भेजने के अलावा स्टेटस अपलोड करने में दिक्कत होने की शिकायत किया गया।
वहीं इसके साथी कई यूजर्स के द्वारा ग्रुप में भी मैसेज न होने की भी शिकायतें की गई है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार आज शनिवार कि शाम 7:00 बजे किस समय तक व्हाट्सएप के खिलाफ एक हजार से भी अधिक शिकायत दर्ज किया गया।
बता दे कि आज शनिवार को व्हाट्सएप के सर्वर डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर भी किया गया जिसमें कई यूजर्स की ओर से व्हाट्सएप ऐप पर व्हाट्सएप के डाउन होने के सक्रीन शॉट शेयर किए गए जिसमें दिखाया जा रहा है कि स्टेटस अपलोड पेंडिंग या मैसेज पेंडिंग लिखा हुआ संदेश नजर आ रहा।
शनिवार शाम को WhatsApp के डाउन होने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 1 यूजर की ओर पूछा गया कि “क्या व्हाट्सएप डाउन है?”। जिस पर उनकी ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड में काफी अधिक समय लग रहा है।
वहीं व्हाट्सएप के द्वारा इस तकनीकी गड़बड़ी पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स के द्वारा इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी इस प्रकार की होने की जानकारी दिया। बता दें कि ये दोनों ऐप्स मेटा कंपनी के है।
वहीं कुछ यूजर की ओर से बताया जा रहा है कि उनके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज कोशिश किया जा रहा था। परंतु व्हाट्सएप पर मैसेज अटक जाता है। और आगे भी नहीं बढ़ रहा।
बता दें कि आज देशभर में शनिवार यानी 12 अप्रैल के दिन डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट करने में भी रुकावट आ रही थी। लेकिन अभी इस दिक्कत को तकरीबन पूरी तरह से ठीक किया जा चुका है।
Share this content: