Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है बुरी खबर, 1 अप्रैल से बिजली मिलेगी महंगी!

हरियाणा राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को लेकर 1 बड़ी खबर आई है। बता दें कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को अब अधिक बिजली का बिल चुकाना पड़ सकता है। राज्य में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 1 वर्ष तक बढ़ोतरी किए जाने के पश्चात से अब बिजली के बिलों (Bijli Bill) में मामूली वृद्धि देखने को मिल सकती है।

बिजली दर में वृद्धि की मांग (Haryana Electricity)

कई मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से हरियाणा बिजली विनियामक आयोग को नए वित्तीय वर्ष के दौरान बिजली शुल्क में वृद्धि किए जाने की अनुमति मांगी गई है। और यह इसलिए किया जा रहा है कि जो 4,520 करोड़ रुपए का घाटा से उभरने को लेकर किया जा रहा है।

वहीं इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी की ओर से बताया गया है कि बिजली टैरिफ में मामूली  बढ़ोतरी की अनुमति दिया जा सकती है। जानकारी के अनुसार बता दें कि 01 अप्रैल से बिजली की दर को लागू किया जाता है। हरियाणा राज्य में बीते 2 वर्षों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। प्रदेश में अंतिम बार वर्ष 2022/23 के दौरान 150 यूनिट बिजली के लिए प्रति यूनिट 24 पैसा का बढ़ोतरी हुआ था।

वर्तमान में क्या है बिजली दरें

हरियाणा राज्य में फिलहाल 9.15 प्रतिशत का लाइन लास उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, वहीं 12.37 प्रतिशत का लाइन लास दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में चल रहा है। इस वर्तमान समय में हरियाणा प्रदेश में बिजली विभाग घरेलू उपभोक्ताओं से कितना प्रति यूनिट का चार्ज लिया जाता है। जो इस तरह से है :

1). 0 से लेकर 50 यूनिट तक 2 रुपए
2). 51 से लेकर 100 यूनिट पर 2.50 रुपए
3). 0 से लेकर 150 यूनिट पर 2.75 रुपए
4). 151 से लेकर 250 यूनिट पर 5.25 रुपए
5). 251 से लेकर 500 यूनिट पर 6.30 रुपए
6). 501 से लेकर 800 यूनिट पर 7.10 रुपए
7).  801 या इससे अधिक यूनिट पर 7.10 रुपए

Share this content:

error: Content is protected !!