उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के लिए लंबित चल रहे कार्य भूमि अधिग्रहण और मुआवजा का काम को 15 मार्च तक पूरा किया जाने का निर्देश दिया गया है।
UP Bhumi Adhigrahan Muavja News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अधिकारियों को चेतावनी दिया गया है कि सरकारी परियोजना में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका असर राजस्व पर दिखता है। सीएम के द्वारा विकास के काम में अवरोध उत्पन्न किए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया है।
बता दें कि सरकारी आवास से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी विभिन्न परियोजनाओं का समीक्षा किया। सीएम के मुताबिक लोकमहत्व के संबंधित विकास परियोजनाओं को समय पूरा करना जरूरी है। जिसके चलते रोजगार मिलने के अलावा आम जनता के जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव होगा। उनके अनुसार परियोजना में किसी भी देरी होने से खर्ज बढ़ता है। जिसके कारण राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव होता है।
मुख्यमंत्री योगी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश
उनके द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विकास परियोजनाओं को लेकर भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के कामों के लिए नियमित समीक्षा किया जाए। इसके अलावा किसानों से भी नियमित संवाद करें। हर सप्ताह जिलाधिकारी और प्रत्येक 15 दिन पर आयुक्त विकास के कामों को लेकर समीक्षा किया जाए। और उसका रिपोर्ट सीएम, मुख्य सचिव के कार्यालय के साथ इससे जुड़े विभागों के उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाए।
मुख्यमंत्री योगी की ओर से अधिकारियों को दिया गया निर्देश जिसमें किसानों को मुआवजा को लेकर सर्किल रेट की डिटेल पहले से ही दे दिया जाए।
उनके द्वारा निर्देश में नोडल अधिकारियों को तैनाती कर दिया जाए ताकि परियोजनाओं को तय समय पर पूरा किया जाए। इसके अलावा उनके ओर से कहा गया कि विकास कामों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही ग्रेटर नोएडा में ESIC के द्वारा 350 व गोरखपुर 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री ने विकास कामों को लेकर समीक्षा
बता दें कि ग्रेटर नोएडा अस्पताल का निर्माण पूरा होने के पश्चात करीब 1000 प्रत्यक्ष व तकरीब 3000 अप्रत्यक्ष रोजगा सृजन होंगे। सीएम के द्वारा वाराणसी से संबंधित कई विकास कार्यों के प्रगति की डिटेल लिया। उनके द्वारा कहा गया कि विकास व रोजगार सृजन करना ही हमारा लक्ष्य है। जिसके लिए जीरो पेंडेंसी की अवधारणा पर काम करें।
Share this content: