देश में केंद्र सरकार के द्वारा बजट 2025/ 26 पेश किए जाने के बाद से देश में अलग अलग राज्यों के द्वारा बजट पेश किए जा रहे हैं। बीते दिनों राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में बजट पेश करने के बाद अब बिहार राज्य सरकार ने आज अपना बजट पेश किया गया।
Bihar Budget Farmers News
जिसमें बिहार राज्य के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट 2025-26 वार्षिक बजट 3 लाख 16 ई895 करोड़ रुपए का पेश किया है। वहीं बिहार का 2024/25 के बजट से 38 हजार 169 करोड़ रुपए अधिक है। इस बजट में 60 हजार 964 करोड़ रुपए सबसे ज्यादा राशि शिक्षा विभाग , 20 हजार 335 करोड़ रुपए स्वास्थ्य पर खर्च किया जाएगा।
इसके अलावा इस बजट में कृषि क्षेत्र में कई बड़े फैसले किए गए हैं। जिसमें सरकार के द्वारा कोल्ड स्टोरेज के साथ दालों पर MSP व कृषि उत्पादन बाजार समिति का आधुनिकीकरण जोड़ा गया है।
बता दें कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा कहने के अनुसार बिहार प्रदेश में 1289 रुपए 21 कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों के आधुनिकीकरण एवं समुचित विकास के लिए खर्च किया जाएगा। साथ ही बिहार राज्य में सरकार नेशनल कोऑपरेटिव कन्ज्यूमर फेडरेशन (NCCF) नेफेड के साथ समन्वय कर मूंग, उड़द व अरहर की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी तय किए गए कीमत पर खरीद होगा। राज्य में सभी अनुमंडलों व प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज स्थापित किए जाएंगे।
इसके अलावा राज्य में सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के उत्पादन के लिए उचित मूल्य व विपणन की सुविधा मुहैया कराने को लेकर राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन फेडरेशन के जरिए सुधा के मुताबिक सभी प्रखंड़ों में पर तरकारी सुधा आउटलेट ओपन होगा।
बिहार राज्य में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) सभी प्रखंडों में गठन कि जाएगी। इसके अलावा समस्तीपुर के पूसा में गुड़ को लेकर 1 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना होगी।
बिहार राज्य सरकार ने किए गए इस बजट में 60974 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग, 20335 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग, 17908 करोड़ रुपए सड़कों, 17831 करोड़ रुपए गृह विभाग, 16043 करोड़ रुपए ग्रामीण विकास विभाग व 13484 करोड़ रुपए ऊर्जा विभाग पर खर्च होगा। वहीं प्रदेश की महिलाओं को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं हुई हैं।