Wheat MSP Purchase Update: मुख्यमंत्री ने की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, गेहूं का एमएसपी रेट 2700 रुपए प्रति क्विंटल

एमपी राज्य में किसानों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा नई घोषणाएं किया गया। इस दौरान वे मध्य प्रदेश के सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित किए जा 3 दिवसीय सांस्कृतिक रहस’ मेले में शामिल हुए।

Wheat MSP Purchase Update

उनके द्वारा बताया गया कि सरकार किसानों को इस वर्ष गेहूं की खरीद 2600 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर किया जाएगा। वहीं आगामी वर्ष गेहूं का 2700 रुपए प्रति क्विंटल के दर से वादा किया गया।

इसके साथ ही चावल उत्पादन पर प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए बोनस के अलावा दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन किए जाने का बात कहा गया।

सीएम के द्वारा एमपी में सागर-दमोह रोड का निर्माण फोरलेन करने की घोषणा किया। इसके अलावा बुंदेलखंड में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही है। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी कुछ सालों में लाखों हेक्टेयर भूमि में

मुख्यमंत्री ने सागर-दमोह रोड को फोरलेन बनाने की घोषणा की। साथ ही, बुंदेलखंड में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में लाखों हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जाएगा।

CM की ओर से कहा गया कि राज्य में फूड इंडस्ट्री स्थापित करने वाले किसानों को राज्य सरकार 40 प्रतिशत का सब्सिडी मिलेगा। प्रदेश के रीवा जबलपुर ग्वालियर व बुंदेलखंड के क्षेत्र में उद्योगों के बढ़ावे को लेकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होगा।

वहीं विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की ओर से कहा गया कि रहस मेला जो कि 220 वर्ष पुराना जिसको आगे बढ़ाने के लगातार किया जा रहा है।

इस मौके पर कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, सांसद राहुल सिंह लोधी व अन्य जन-प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 

Share this content:

error: Content is protected !!