PM Kisan Yojana News: राजस्थान प्रदेश के 72 लाख से ज्यादा किसानों को बैंक खातों में डाला जाएगा 1400 करोड रुपए

देश में 24 फरवरी 2025 को तकरीबन 10 करोड़ किसानों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है बता दे की जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार प्रदेश के भागलपुर से 19 में किस्त का पैसा कल सोमवार को जारी होने वाला है। बता दे कि यहां पर किसान सम्मान समारोह हो आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले किसानों को 19 वीं किस्त बेसब्री का इंतजार समाप्त होने जा रहा है।

PM Kisan Yojana News 2025

वहीं राजस्थान प्रदेश की 72 लाख से भी ज्यादा किसानों को योजना में किस्त का पैसा मिलेगा इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा राजस्थान प्रदेश के इन सभी किसानों के खातों में कुल राशि 1400 करोड रुपए मिलने वाला और यह मिलने वाली राशि किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगी। आईए जानते हैं पूरी डिटेल

CM भजनलाल होंगे कार्यक्रम में शामिल

बता दे कि राजस्थान प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक के अनुसार राजस्थान प्रदेश के 72 लाख से ज्यादा किसानों को उनके बैंक खातों में कुल 14 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए आने वाला है। उनके मुताबिक दुर्गापुरा राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह होगा।

इस समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मुख्य अतिथि होने वाले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में जिला, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

किसानों को मिलेगा 9 हजार रुपए

वहीं मंत्री गौतम कुमार दक की ओर कहा गया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित किसानों पहले 2 हजार रुपए अतिरिक्त दिया जा रहा था जिसको बढ़ाकर अब बजट 2025/26 में वृद्धि कर 3 हजार रुपए करने का ऐलान किया है।

ऐसे में जो भी किसान इस योजना में पात्र हैं उनको 8 हजार से 9 हजार रुपए हर साल सम्मान राशि के तौर पर मिलेगा।

 

 

Share this content:

error: Content is protected !!