केंद्र सरकार के द्वारा आज कैबिनेट बैठक हुआ जिसमें दो बड़े फैसले किए गए। केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय क्रिटिकल मिनरल मिशन 16300 करोड़ रुपए को मंजूरी दिया गया। जिसमें आगामी 7 वर्ष तक के लिए कल 34300 करोड रुपए खर्च किया जाएगा। सरकार के द्वारा इस मिशन को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ भारत को हरित ऊर्जा परिवर्तन की ओर तेजी से विकास करना है।
Ethanol Price Increase 2025
इसके अलावा केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेते हुए हैवी गुड से बनने वाले इथेनॉल की कीमत में वृद्धि का ऐलान किया है। बता दें कि चीनी मिलों व डिस्टलरीज की ओर से लंबे समय से एथेनॉल के दाम बढ़ाने को मांगकया जा रहा था। वहीं सरकार के ओर से अब लिए गए इस फैसले के बाद से 20% सम्मिश्रण लक्ष्य पूरा करने में गति मिलेगी।
इथेनॉल की मांगमैं अच्छा कैशफ्लो रहेगा। इसके अलावा किसानों को अटका गन्ना भुगतान मिलना भी आसान होगा। वहीं विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निर्देशक के मुताबिक केंद्र सरकारक ओर किया गया यह निर्णय चीनी उद्योग को बढ़ावा देने में और एथेनॉल उत्पादन भी बढ़ेगा। वहीं चीनी मिलों में बेहतर नकदी कैश के साथ किसान के लिए सरकार का फैसला अच्छा होने वाला क्योंकि इथेनॉल की मांग अच्छी रहने से गाना के कीमतें भी अच्छा होने की उम्मीद है।
इथेनॉल सी-हैवी गुड़ कीमत में बढ़ोतरी
Ethanol Price Increase 2025 : बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट की ओर से आज सी-हैवी गुड़
से बनने वाले इथेनॉल एक्स-मिल कीमत 57.97 रुपए प्रति लीटर आपूर्ति वर्ष (ESY) 2024-25 के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के तहत मंजूरी दिया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सी हैवी गुड़ से बने इथेनॉल दाम 56.28 रुपए प्रति लीटर पहले थी। जो कि अब नया फैसला लिया जाने के बाद से सी हैवी गुड का कीमत में 1.69 रुपए प्रति लीटर की कीमत बढ़ गई है।
इथेनॉल बी-हैवी गुड़ कीमत स्थिर
देश के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से बताया गया कि कैबिनेट बैठक के दौरान इथेनॉल आपूर्ति वर्ष 2024/25 में गाना आधारित एथेनॉल संशोधित खरीद के मूल्यों को लेकर मंजूरी दिया गया। तय की गई नई कीमत बी हैवी गुड 60.73 रुपए व सी हैवी गुड कीमत 57.97 रुपए प्रति लीटर है। वहीं गन्ना का रस, चीनी या चीनी सिरप के लिए कीमत 65.61 रुपए प्रति लीटर निर्धारित किया गया। केंद्र सरकार के द्वारा केवल सी हैवी गुड कीमत 1.69 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया है वहीं बी हैवी गुड कीमत में कोई चेंज नहीं हुआ है।
आखिर क्या होता है बी हैवी गुड व सी हैवी गुड अंतर
इसके बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा बताया गया कि किसानों के खेत से मिलने वाले गन्ना तीन चीज निकलता। जिसमें सी हैवी मोलेसेस (C-Heavy Molasses), बी-हैवी मोलेसेस (B-Heavy Molasses) व गन्ना का रस (Sugarcane Juice)। निकलने वाली इन तीनों ही चीजों खरीद के ऊपर कैबिनेट बैठक में मंजूरी दिया गया।
उनके द्वारा कहा गया कि गन्ना में सी हैवी मोलेसेस वो होता है जिसमें से चीनी पूरी तरह निकल जाता है। वहीं बी हैवी मोलेसेस वो होता है जिसमें थोड़ा चीनी का कंटेंट बाकी रह जाता है। जबकि सी हैवी गुड में से चीनी की मात्रा बिलकुल निकल जाने पर यह इथेनॉल बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इथेनॉल बनाने से देश व किसान के साथ-साथ पर्यावरण लिए लाभकारी है इसलिए इसको प्रमुखता से बढ़ावा दिया जा रहा है।
किसानों को गन्ना भुगतान जल्द होगा
बता दें कि शीर्ष निकाय इस्मा की ओर से पहले ही अनुमान लगाया था कि केंद्र सरकार के द्वारा इथेनॉल कीमत में वृद्धि होगी। उनके मुताबिक सी हैवी गुड से बनने वाली इथेनॉल कीमत में वृद्धि के कारण चीनी मिलों व डिस्टलरीज के लिए नया प्रोजेक्ट निवेश के ऊपर रिटर्न कवर करने के साथ बीते साल चीनी का रस या सिरप के ऊपर प्रतिबंध लगाए जाने पर हुआ घाटा का भरपाई करने में आसानी होगी।
वही इस दौरान चीनी मिलों को इथेनॉल प्रोडक्ट टारगेट पूरे होने व मिलों के पास अधिक लिक्विडिटी होगी। जिस कारण किसानों को गन्ना बकाया राशि भुगतान जल्द होगा।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 गिर-साहिवाल की तरह बढ़िया दूध देने वाली 2 नस्लें, कम लागत में मिलेगा अधिक मुनाफा
इसे भी पढ़ें 👉 खुशखबरी, किसानों आहर मरम्मत कार्य के लिए मिल रहा 1 लाख 50 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन
Share this content: