UP Paddy Seed Subsidy Scheme 2025: उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों के लिए योगी सरकार के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है बताने की आगामी खरीफ सीजन के दौरान धान की खेती करने के इच्छुक किसानों को फसल का बीज अनुदान पर दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को धान की अलग-अलग प्रजातियों पर 30% से लेकर 50% तक का सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर प्रदेश धान बीज सब्सिडी योजना
धन की अलग-अलग प्रजातियां की बात करें तो कृषि विभाग के मुताबिक धान की किस्में जो निम्नलिखित पर छूट मिलेगा वह इस प्रकार नीचे दी गई है।
1). आईआर-64 (IR-64)
2). सियास-वन (Sias-One)
3). एचयूआर-917 (HUR-917)
बता दे कि प्रदेश के किसानों को फसल बुवाई के लिए मिलने वाला बीज (सीड) को लेकर पूरा कीमत देना पड़ता था जिसके बाद से सब्सिडी का मिलने वाला पैसा उनके बैंक खातों में डाला जाता था लेकिन अब इस प्रक्रिया को और आसान किया गया है और अब किसानों को किसान ई-पॉश (ePOS) मशीन पर अंगूठा लगाकर बीच की होने वाली कीमत में से सब्सिडी को कम करने के बाद सीधा ही बल प्राप्त किया जा सकता है।
किसानों को कितना मिलेगा बीज?
योजना के तहत किसानों को मिलने वाला धान का बीज के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.
- किसानों को 30 किलो धान का बीज चार बीघा जमीन के लिए प्राप्त होगा।
- वही किसान को ब्लॉक ऑफिस में अपना आधार कार्ड और केवल खतौनी को लेकर ही पहुंचना है।
- किसान को बीज प्रदेश में 9 ब्लॉक ऑफिस व किसान कल्याण केंद्र पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
- बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य नहीं किया गया है और वे सीधे दस्तावेज के साथ बीज को प्राप्त कर सकते हैं।
धान खेती का क्षेत्रफल में वृद्धि
आगामी खरीफ सीजन को लेकर यूपी सरकार की ओर से धान बीज उपलब्ध करवाने को लेकर 759 क्विंटल की योजना बनाया गया है जिसमें 640 क्विंटल कृषि विभाग की ओर से अभी तक इंतजाम हो चुका है और जिनको सरकारी गोदाम पर प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि किसानों को बीच का वितरण ePOS मशीन से ही किया जाना है। बगैर ePOS मशीन के बीज प्राप्त नहीं होगा। कृषि विभाग के मुताबिक प्रदेश के सभी किसानों को इस योजना का फायदा प्राप्त होगा और इस योजना का उद्देश्य खेती खेती को और अधिक आसान और सुलभ बनाने का है।
योजना में किसानों को क्या-क्या बेनिफिट?
- प्रदेश के किसानों को सीधा अनुदान प्राप्त होगा यानी किसानों को अब सब्सिडी के लिए इंतजार नहीं करना है।
- इसकी वजह से धान की खेती को प्रोत्साहन मिलने वाला है।
- किसानों को धान का बीज कम कीमत में और उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध होने वाला है।
- इसकी वजह से यह प्रक्रिया तेज होने के साथ ही पारदर्शी भी रहेगी।
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को धान की इस किस्म में पानी की नहीं होगी चिंता, बगैर पानी 20 से 25 दिन तक रहेगा सलामत
इसे भी पढ़ें 👉धान की खेती करने वाले ध्यान दें, आपके क्षेत्र में आती है बाढ़, तो लगाए ये 3 किस्म मिलेगा शानदार उत्पादन
Share this content: